ग्राम सभा खदरी खड़कमाफ में पूजा घाट और मुक्तिधाम बनाने के लिए जिला गंगा सुरक्षा समिति के जिला परियोजना अधिकारी रविकांत पांडेय ने खदरीखड़कमाफ क्षेत्र का निरीक्षण किया। नमामि गंगे योजना की ओर से पूजा घाट का प्रस्ताव पारित होता है तो पूजा घाट के लिए अमृत सरोवर के निकट भूमि उपलब्ध कराई जाएगी। जिला परियोजना अधिकारी आर के पांडेय ने कहा कि उक्त के भौतिक निरीक्षण की रिपोर्ट तैयार कर जिला गंगा सुरक्षा समिति को सौंपी जाएगी। समिति के नामित सदस्य विनोद जुगलान ने कहा कि यहां गंगा तट क्षेत्र में विकास की अपार संभावनाएं हैं। गंगा कैचमेंट क्षेत्र में विकास से न केवल गंगा स्वच्छता को बल मिलेगा बल्कि यहां स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। गंगा और सौंग नदी के संगम पर गंगा रिजॉर्ट विकसित कर यहां भी वेडिंग डेस्टिनेशन स्थापित किया जा सकता है। जिसका प्रस्ताव का सुझाव समिति की अगली बैठक में जिलाधिकारी के समक्ष रखा जाएगा। इससे सरकारी भूमि पर गिद्ध दृष्टि रखने वाले भूमाफियाओं से पंचायत की भूमि सुरक्षित होने के साथ ग्राम पंचायत को नियमित राजस्व की प्राप्ति होगी।
Related Posts
जागेश्वर धाम में मास्टर प्लान की जद में आने वाले भवनों का चिह्नीकरण शुरू
अल्मोड़ा। जागेश्वर धाम में मास्टर प्लान के तहत होने वाले पहले फेज के कार्यों को लेकर इसकी जद में आने वाले भवनों का चिह्नीकरण शुरू हो गया है। अधिकारियों के मुताबिक इसकी जद में कई दुकानें और भवन आ रहे हैं, इनका विस्थापन होगा। जागेश्वर धाम का मास्टर प्लान सीएम पुष्कर सिंह धामी के ड्रीम […]
डामर उखड़ा तो तालाब बन गई खांकर सड़क
अल्मोड़ा। खांकर मोटर मार्ग की बदहाली यात्रियों पर भारी पड़ रही है। डामर उखड़ने से बने गड्ढों में पानी भरने से सड़क तालाब में तब्दील हो गई है। 2500 से अधिक आबादी वाले खांकर क्षेत्र को जोड़ने के लिए बनी सड़क पर खतरे के बीच सफर हो रहा है। इस मार्ग पर बीते दो दिनों […]
कुमाऊं से केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले वह छठे सांसद हैं अजय टम्टा
लगातार तीसरी बार अल्मोड़ा सीट से सांसद बने अजय टम्टा ने भाजपा का हाथ मजबूत करने के साथ ही अपना राजनीतिक कद भी बढ़ाया है। यही वजह है कि उन्हें मोदी की कैबिनेट में शामिल किया गया है। कुमाऊं से केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले वह छठे सांसद हैं। आज अजय टम्टा जो राजनीतिक […]