साइबर ठगों ने एक युवती से एप डाउनलोड कराई और कई स्कीम बताकर पैसा दोगुना करने का झांसा देकर साढ़े छह लाख रुपये ठग लिए। युवती की शिकायत के बाद रायपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रायपुर थाना प्रभारी कुंदन राम ने बताया कि प्रियंका रावत निवासी भद्रकाली एन्क्लेव डांडा लाखौंड ने साइबर ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। बताया कि फेसबुक पर मारा माइनर एप के नाम से एक ग्रुप है जिसमें एक लिंक भेजा गया और एप डाउनलोड करने को कहा गया। ग्रुप में 800 लोग जुड़े हैं। पीड़िता ने एप इंस्टॉल कर खोला तो उसमें विभिन्न प्रकार की स्कीम्स के जरिये पैसा दोगुना देने के बारे में जानकारी थी। इस पर वह झांसे में आ गई और स्कीमों में साढ़े छह लाख रुपये लगा दिए। लेकिन, जब पैसे वापसी की बारी आई तो ग्रुप बंद कर दिया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Related Posts
साइबर ठगों ने लोन दिलाने के नाम पर हड़पे 1.91 लाख, सदमे में आकर महिला ने दे दी जान
सूरज भट्ट ने पुलिस को बताया, मां गंगा देवी के मोबाइल फोन पर दो मार्च को एक कॉल आई थी। आरोप है कि इसके बाद साइबर ठगी से आहत होकर गंगा देवी ने चार मार्च को जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। साइबर ठगी के सदमे महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। महिला […]
फर्जी खातों से 60 करोड़ की हेराफेरी..व्यापारी समेत दो हिरासत में- ऑनलाइन जुएं से जालसाजी का शक
अभी तक की पूछताछ में पता चला है कि एक आरोपी सिद्धार्थनगर का रहने वाला है, जिसके संपर्क में मुंबई के कई लोग हैं। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के लोगों के भी शामिल होने की आशंका है। पुलिस जांच कर रही है। जल्द ही एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश हो सकता है। ऑनलाइन जुआ के जरिए […]
फैक्टरीकर्मी के खाते से उड़ाए 28 हजार रुपये
एक फैक्टरीकर्मी को ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर छूट का लालच महंगा पड़ गया। झांसा देकर उसके खाते से 28 हजार रुपये साफ कर दिए गए। मामले में पुलिस को तहरीर दी गई है, जिसमें जांच शुरू कर दी गई है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के कृष्णानगर मोहल्ला निवासी राजबीर सिडकुल स्थित एक दवा कंपनी में […]