तपोनिधि श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी के संत शुक्रवार को प्रयागराज महाकुंभ के लिए रवाना हुए। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज, निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरी ने गंगा मैया के जयकार के साथ संतों को रेलवे स्टेशन पहुंचाया। गाजे बाजे के साथ निकली जमात ट्रेन से प्रयागराज के लिए रवाना हुई। निरंजनी अखाड़े से ढोल नगाड़ों के साथ शोभायात्रा में शामिल संत प्रयागराज रवाना होने से पूर्व मां गंगा और अखाड़े के ईष्टदेव भगवान कार्तिकेय की पूजा अर्चना किए। उन्होंने प्रयागराज कुंभ मेला सकुशल संपन्न होने की कामना की। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि समुद्र मंथन में निकले अमृत कलश से पृथ्वी पर चार स्थानों हरिद्वार, प्रयागराज, नासिक और उज्जैन में अमृत की बूंदे गिरी थीं। इन चारों स्थानों पर बारी-बारी से कुंभ मेले का आयोजन होता है। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि महाकुंभ मेला अखाड़ों का सबसे बड़ा पर्व है। सभी तेरह अखाड़े महाकुंभ में शामिल होते हैं। महाकुंभ में लगने वाले अखाड़ों के शिविरों से प्रसारित होने वाले संत महापुरुषों के उपदेशों से पूरी दुनिया को मार्गदर्शन मिलता है। सनातन धर्म संस्कृति का पूरे विश्व में प्रसार होता है। अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरी महाराज ने बताया कि 30 दिसंबर को प्रयागराज में संत महापुरुषों के सानिध्य में अखाड़े की धर्म ध्वजा स्थापित की जाएगी। 4 जनवरी 2025 को शोभायात्रा नगर भम्रण के लिए निकलेगी और छावनी प्रवेश होगा। इस अवसर पर श्रीमहंत नरेश गिरी, श्रीमहंत शिव वन, स्वामी रविपुरी, स्वामी राजगिरी, स्वामी आलोक गिरी, दिगंबर नीलकंठ गिरी, दिगंबर राकेश गिरी, दिगंबर राधेश्याम पुरी, दिगंबर राजेंद्र भारती, दिगंबर रामसेवक सहित हजारों की संख्या में अखाड़े के संत रवाना हुए।
Related Posts
एसडीएम के निरीक्षण में सीएचसी में लटके मिले ताले
उप जिलाधिकारी अजयवीर सिंह ने शनिवार रात को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादराबाद का औचक निरीक्षण किया तो उन्हें यहां ताले लटके मिले। अस्पताल बंद होने को लेकर फोन पर अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक उप जिलाधिकारी को संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर शनिवार रात करीब 11 बजे उपजिलाधिकारी अजयवीर सिंह […]
शीतकाल में अब गद्दीस्थलों पर होंगे चारधामों के दर्शन, जानिए श्रद्धालु कहां कर सकेंगे पूजा
जो श्रद्धालु यात्रा के दौरान उच्च हिमालयी क्षेत्रों में स्थित धामों में जाने में असमर्थ हैं, वह गद्दीस्थलों पर दर्शन कर सकते हैं। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट विधि विधान से बंद होने के साथ ही छह माह के लिए चारधाम यात्रा का पूर्ण रूप समापन हो गया है, लेकिन श्रद्धालुओं को […]
शिवालिक नगर में हटाया गया अतिक्रमण
हरिद्वार। शिवालिक नगर पालिका क्षेत्र में दूसरे दिन भी सड़कों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई। इससे अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा। शिवालिक नगर पालिका क्षेत्र में भेल और शिवालिक नगर प्रशासन की ओर से सड़कों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है, जो बृहस्पतिवार को भी जारी रही। […]