हल्द्वानी। जिला विकास प्राधिकरण ने दमुवाढूंगा में बिना परमिशन सरकारी जमीन में बन रहे बारात घर को सील कर दिया। उधर कॉलटैक्स रोड पर पार्किंग के स्थान में बनाई गई पांच दुकानों को भी सील किया गया है। रविवार को जिला विकास प्राधिकरण के संयुक्त सचिव एपी वाजपेयी को शिकायत मिली कि दमुवाढूंगा में सरकारी जमीन में बिना परमिशन के एक बरातघर बनाया जा रहा है। इस पर टीम को मौके पर भेजा गया। इस दौरान टीम ने करन चौधरी का बरातघर सील कर दिया। उधर, कॉलटैक्स में पवन तिवारी ने जब नक्शा पास कराया था, उसमें बेसमेंट में पार्किंग दिखाई थी, लेकिन पार्किंग की जगह में पांच दुकानें बना दी गई। जिला विकास प्राधिकरण के संयुक्त सचिव एपी वाजपेयी ने बताया कि इन पांच दुकानों को भी सील कर दिया है। सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट ने बताया कि ये बरातघर सरकारी जमीन में बनाया जा रहा था। कहा कि भू स्वामी से इसके पेपर मांगे गए हैं। कहा कि लोगों की शिकायत पर ये कार्रवाई की गई है।
Related Posts
15 दिन में नहीं चुकाया भवन कर तो जारी होगी आरआरसी
हल्द्वानी। नगर निगम में निवास कर रहे 27 भवन मालिकों ने अभी तक निगम को भवन कर नहीं दिया है। इन पर निगम का 25.70 लाख रुपये बकाया है। नगर निगम ने इन्हें अब अंतिम नोटिस जारी किया है। 15 दिन में भवन कर जमा न करने पर राजस्व वसूली प्रमाणपत्र (आरआरसी) जारी करने की […]
प्रदेश में 439 किमी की 13 सड़कों की प्रशासनिक मंजूरी, 259 करोड़ किए जाएंगे खर्च
सीआरआईएफ के तहत अल्मोड़ा लोस क्षेत्र में चंपावत जिले के रीठा क्षेत्र में राज्यमार्ग संख्या 64 के तहत धूनाघाट-भिंगराडा-रीठा-तलाड़ी व रीठा-मीनार तक करीब 58 किमी सड़क का सुधारीकरण होगा। इस पर 24.57 करोड़ रुपये खर्च होंगे। केंद्रीय स्वीकृति के बाद शासन ने भी प्रदेश में 439 किमी की 13 प्रमुख सड़कों के सुधारीकरण का काम […]
ड्राइवर-कंडक्टर का अलग से होगा नेत्र परीक्षण, हादसों को कम करने के मकसद से पहल
मुख्य चिकित्साधिकारी देहरादून ने छह नेत्र सहायकतों की टीम तय की है। जो चारधाम में आने वाले ड्राइवर-कंडक्टर नेत्र परीक्षण करेगी। चारधाम यात्रा पर व्यावसायिक वाहन लेकर आने वाले ड्राइवर, कंडक्टरों का स्वास्थ्य विभाग अलग से नेत्र परीक्षण करेगा। इसके लिए देहरादून के मुख्य चिकित्साधिकारी ने छह नेत्र सहायकों की टीम बनाई है, जो रोस्टरवाइज […]