मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने अलग-अलग जगहों पर करीब 66 बीघा भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कराया। इन सभी मामलों में प्राधिकरण की ओर से विगत 22 मई को ध्वस्तीकरण के नोटिस जारी किए गए थे। कार्रवाई के दौरान विभागीय टीम के साथ भारी पुलिस बल मौजूद रहा। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक मंगलवार को जसपाल राणा सूटिंग रेंज पौंधा देहरादून के पास करीब 6 बीघे की अनाधिकृत प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया। वहीं गुरुद्वारा रोड बशेखवाली कंडोली देहरादून स्थित करीब 50 बीघा अनाधिकृत प्लाटिंग को भी ध्वस्त कर दिया गया। कांसवाली कंडोली देहरादून स्थित करीब 10 बीघा अनाधिकृत प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया।
Related Posts
व्यावसायिक भवन के नक्शे पर फर्जी स्वीकृति दर्शाने के बाद दो आर्किटेक्ट पर मुकदमा, इमारत सील
दोनों ने उनके कॉमर्शियल भवन का नक्शा बनाया और इस पर फर्जी तरीके से एमडीडीए की स्वीकृति दर्शा दी। जब मामला सामने आया तो एमडीडीए ने भवन सील कर दिया। अब पीड़ित की शिकायत पर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। शहर के दो आर्किटेक्टों ने एक बिल्डर के साथ धोखाधड़ी की। दोनों […]
जल्द बन जाएगा मंडी समिति का भवन, काश्तकारों को मिलेगा लाभ
नौगांव (उत्तरकाशी)। छह माह के भीतर नवनिर्मित मंडी समिति का भवन बनकर तैयार हो जाएगा। धारी वल्ली में 0.547 हेक्टेयर भूमि पर 9.90 करोड़ लागत से निर्माणाधीन मंडी समिति के भवन निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है। मंडी समिति ने निर्माणाधीन भवन में फसलों की बिक्री के लिए कुल 16 दुकानें तैयार की गई […]
खाद्य पदार्थों के नमूनों में मिली कमियों पर लगाया 2.60 लाख का जुर्माना
रुद्रपुर। बीते दिनों खाद्य पदार्थों के नमूनों की जांच में मिली कमियों पर कारोबारियों के खिलाफ 2.60 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। न्याय निर्णायक अधिकारी ने दायर वादों पर सुनवाई के बाद कारोबारियों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की। जिला अभिहित अधिकारी डॉ. प्रकाश चंद्र फुलारा ने बताया कि तीन मार्च 2023 को केंद्रीय […]