हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र में दूसरे की जमीन को अपनी बताकर धोखाधड़ी कर 31.84 लाख की रकम हड़पने का मामला सामने आया है। रकम वापस मांगने पर दो प्रॉपर्टी डीलरों ने गाली-गलौज कर हत्या कर देने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार, विपुल कुमार पुत्र अनिल कुमार निवासी ग्राम अत्मलपुर बौंगला थाना बहादराबाद ने शिकायत दी। बताया कि वह और उनके दोस्त राजीव भटनागर की प्रवीण के माध्यम से गुड्डू सिंह चौधरी निवासी टिहरी विस्थापित काॅलोनी व पवन कुमार निवासी रावली महदूद से मिले थे। गुड्डू व पवन ने आन्नेकी हेत्तमपुर में उन्हें भूमि दिखाते हुए उसका मालिक खुद को बताया था। दो करोड़ 12 लाख 28 हजार में जमीन का सौदा तय हुआ। 22 फरवरी को नोटरी एग्रीमेंट कराने के बाद 31 लाख 84 हजार 200 रुपये आरके एसोसिएट कंपनी के खाते में ट्रांसफर किए। भूमि की रजिस्ट्री करने की बात पर दोनों लगातार टालमटोल करने लगे। आरोप है कि बार-बार कहने पर भी भूमि के मालिकाना हक के दस्तावेज उन्हें नहीं दिए। जानकारी जुटाने पर सामने आया कि गुड्डू चौधरी और पवन कुमार के नाम आन्नेकी हेत्तमपुर में उक्त सम्पत्ति दर्ज ही नहीं है। इस बारे में उनसे पूछा तो गाली-गलौज करते हुए हत्या कर देने की धमकी दी। थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
Related Posts
तारबाड़ से आगे नहीं बढ़ा यूओयू परिसर निर्माण
एक साल से अधिक समय बीतने के बाद भी डोईवाला के बुल्लावाला क्षेत्र में उत्तराखंड मुक्त विवि के परिसर का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है। यहां करीब 22 बीघा भूमि पर विवि के परिसर का निर्माण होना है। विवि प्रशासन का कहना है कि जल्द भूमि पूजन कर निर्माण की प्रक्रिया आगे बढ़ाई […]
प्लाटिंग के लिए काटे लीची के तीन पेड़
क्षेत्र में फलदार पेड़ों का अवैध कटान का सिलसिला नहीं रुक रहा है। नवादा रोड के हरिपुर क्षेत्र में लीची के तीन पेड़ों को काटा गया है। लच्छीवाला वन रेंज अंतर्गत नवादा रोड हरिपुर में एक प्लाट में लीची के तीन पेड़ों को रातों रात काट दिया गया। पेड़ काटने के लिए कोई अनुमति भी […]
विधायक ने किया 14 करोड़ के बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यों का शिलान्यास
विधायक सहसपुर सहदेव सिंह पुंडीर ने बुधवार को मुख्यमंत्री की घोषणा के अंतर्गत करीब 14 करोड़ की लागत से सिंचाई विभाग की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया। विधायक ने टोंस नदी के दाएं किनारे पर ग्राम झाझरा के भट्टा मोहल्ला में नेहरू युवा केंद्र के पास, अंबेडकर कालोनी, ग्राम ठाकुरपुर में टोंस नदी के बाएं […]