एक प्लॉट को धोखाधड़ी कर कई लोगों को बेचने के मामले में फरार चल रहे एक महिला समेत तीन लोगों के घर पर पुलिस ने कुर्की का नोटिस चस्पा किया है। साथ ही आसपास के लोगों से तीनों के बारे में जानकारी देने की बात कही है। वहीं, पुलिस तीनों आरोपियों की तलाश के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित शिवाजी कॉलोनी, ढंडेरा निवासी कमल सिंह ने 2022 में गौरव शर्मा, अनिल शर्मा और नीलम शर्मा निवासी अशोक नगर, ढंडेरा के खिलाफ प्लॉट बिक्री के नाम पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था। जबकि भगत सिंह निवासी मिलाप नगर, ढंडेरा रुड़की ने भी अनिल शर्मा और नीलम शर्मा के खिलाफ प्लॉट बिक्री के नाम पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था। तभी से तीनों आरोपी फरार चल रहे हैं। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया था। इस मामले में कोर्ट ने अब गैरजमानती वारंट जारी किए हैं। जबकि पुलिस ने कुर्की का नोटिस चस्पा करने के आदेश कोर्ट से करवाए हैं। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि तीनों के घर कुर्की का नोटिस चस्पा कराया गया है। साथ ही तीनों की तलाश की जा रही है। 22 अप्रैल तक कोर्ट में सरेंडर न करने पर आरोपियों के घर की कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।
Related Posts
अल्मोड़ा लोकसभा सीट से प्रत्याशी अजय टम्टा की पांच साल में चार गुना हो गई संपत्ति, इतना इजाफा
उत्तराखंड के अल्मोड़ा लोकसभा सीट से प्रत्याशी अजय टम्टा की पांच वर्ष में चल संपत्ति में चार गुना बढ़ गई है, वहीं अचल संपत्ति दो गुना से ज्यादा बढ़ गई है। उनकी अचल संपत्ति में भी करीब 50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा की पांच वर्ष में चल संपत्ति में चार गुना […]
मनेरा क्षेत्र में डेढ़ करोड़ की लागत से लगेगा ट्यूबवेल
उत्तरकाशी। नगर पालिका के मनेरा क्षेत्र में पेयजल किल्लत नहीं रहेगी। जल संस्थान उत्तरकाशी ने मनेरा क्षेत्र में ट्यूबवेल (नलकूप) निर्माण की योजना बनाई है। इसके लिए करीब डेढ़ करोड़ की डीपीआर तैयार कर प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। पालिका बाड़ाहाट (उत्तरकाशी) में शामिल मनेरा क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति प्राकृतिक स्रोत से आने वाली […]
34 वर्ष बाद भी नहीं बना त्याडों-ताल के संगम पर मोटर पुल
यमकेश्वर ब्लॉक अंतर्गत जुलेड़ी-धारकोट मोटर मार्ग पर बिंध्यवासिनी में त्याडो और ताल नदी के संगम पर मोटर पुल का निर्माण नहीं हुआ है। फरवरी 1986 में तत्कालीन लोकसभा सांसद चंद्रमोहन सिंह नेगी ने लोनिवि पौड़ी गढ़वाल के अधीक्षण अभियंता को दोनों नदियों के संगम में पुल निर्माण के लिए पत्र भेजा था। तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश […]