फर्जी ट्रांजेक्शन दिखाकर शोरूम से 2.35 लाख के जेवर लिए

हल्द्वानी। नैनीताल रोड स्थित एक ज्वेलरी शॉप से पर्यटक दंपती 2.35 लाख की हीरे और सोने के जेवर लेकर फरार हो गया। शोरूम मालिक की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक बुधवार की शाम करीब तीन बजे एक दंपती नैनीताल रोड स्थित कृष्णा ज्वैलर्स के शोरूम पहुंचा। दोनों ने बुधवार को अपनी शादी की सालगिरह का होना बताकर खरीदारी शुरू की। शोरूम स्टाफ ने शादी की सालगिरह के मौके पर दंपती का केक भी कटवाया। दोनों ने हीरे और सोने के दो जेवर पसंद किए जिनकी कीमत 2.35 लाख रुपये थी। इसके बाद जब भुगतान की बारी आई तो महिला के साथ आए व्यक्ति ने शोरूम का आधिकारिक अकाउंट न दिखने की बात कही। इसके बाद मैनेजर का अकाउंट नंबर मांगा। कुछ देर बाद शोरूम मैनेजर के खाते में रुपये भेजने का मैसेज और स्क्रीन शॉट दिखाया। मैसेज देखकर मैनेजर ने भी जेवर दे दिए और दंपती वहां से चला गया। बृहस्पतिवार की दोपहर तक भी जब शोरूम मैनेजर के खाते में रुपये नहीं पहुंचे तो पुलिस से शिकायत की गई। मामले की जांच भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी देवेंद्र राणा को सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि आरोपी काठगोदाम की तरफ से ऑटो रिक्शा में आए थे। शोरूम से निकलने के बाद वे ई-रिक्शा में बैठकर नवाबी रोड की तरफ जाते दिखाई दिए हैं। अभी तक उनके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं हो पाई है। कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि आरोपी अभी भी शोरूम मालिक से व्हाट्सएप कॉल पर बात कर रहे हैं। कहा कि पुलिस जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *