हरिद्वार। कूटरचित दस्तावेज बनाकर प्लॉट अपने नाम कराने के मामले में ज्वालापुर पुलिस ने एक आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार, महावीर चित्तौड़िया निवासी नवोदय चौक शिवालिक गंगा विहार रोशनाबाद ने पिछले साल 23 नवंबर को ज्वालापुर कोतवाली में शिवा सिंह, राहुल, गुल्ली, प्रदीप निवासीगण रोशनाबाद सिडकुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। शिकायत में बताया था कि जगह-जगह घूमकर देशी जड़ी बूटी व चूर्ण बेचकर अपने जीवनभर की कमाई से एक प्लाॅट शिवालिक गंगा विहार नवोदय नगर रोशनाबाद में अपनी माता सुनहेरी देवी के नाम खरीदा था। जहां मकान बनाया था। वह बाहर जाता रहता था। इसका फायदा उठाकर उसके भाई मुरली के पुत्र शिवा सिंह, राहुल व गुल्ली ने अपने परिचित प्रदीप के साथ साजिश कर उसकी माता को पेंशन दिलाने के बहाने तहसील ज्वालापुर में ले गए थे। आरोप था कि तहसील में मकान का फर्जी तरीके से दानपत्र अपने नाम करवा लिया था। प्रदीप कुमार का फर्जी आधार कार्ड तैयार कर उसे महावीर का भाई दिखाया था। इसका पता चलने पर महावीर ने जब कार्रवाई की बात कही तो उससे गाली-गलौज कर हत्या की धमकी दी थी। मुकदमे के बाद से आरोपी फरार चल रहे थे। कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि खोजबीन करते हुए सोमवार को आरोपी शिवा निवासी गंगा विहार कॉलोनी थाना सिडकुल को रोहिणी दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया। यहां लाने के बाद उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
Related Posts
जागेश्वर धाम में बनेगा कुमाऊं हाट
अल्मोड़ा। श्री जागेश्वर धाम में कुमाऊं हाट और दो नये अतिथि गृह बनाए जाएंगे। डीएम आलोक कुमार पांडे ने बताया कि इसका मकसद स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर मुहैया कराना और पर्यटकों के लिए सुविधाएं बढ़ाना है। उन्होंने मातहतों के लिए नई कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य […]
धर्मनगरी के क्रिकेट स्टेडियम में मुख्यमंत्री धामी की बल्लेबाजी, विधायक की बॉल पर मारा शॉट
हरिद्वार में नवनिर्मित पल्ला क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन करने पहुंचे सीएम धामी ने खुद भी बल्लेबाजी पर हाथ आजमाया। हरिद्वार धर्मनगरी क्रिकेट स्टेडियम में मुख्यमंत्री धामी ने क्रिकेट खेला। यहां बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने विधायक की बॉल पर शॉट मारा। सीएम धामी यहां नवनिर्मित पल्ला क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने यहां […]
मनसा देवी-चंडी देवी आने की कर रहे हैं श्रद्धालु तैयारी, तो पढ़ लीजिए ये अपडेट, नहीं तो होंगे परेशान
मनसा देवी और चंडी देवी आने की तैयारी कर रहे श्रद्धालु को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। रोपवे सेवा को लेकर श्रद्धालुओं को परेशान होना पड़ सकता है। वार्षिक मेंटेनेंस के कारण मनसा देवी और चंडी देवी रोपवे का संचालन क्रमवार एक पखवाड़े तक बंद रहेगा। रोपवे सेवा का संचालन कर रही कंपनी […]