फर्जी दस्तावेज बना प्लॉट नाम करने में आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार। कूटरचित दस्तावेज बनाकर प्लॉट अपने नाम कराने के मामले में ज्वालापुर पुलिस ने एक आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार, महावीर चित्तौड़िया निवासी नवोदय चौक शिवालिक गंगा विहार रोशनाबाद ने पिछले साल 23 नवंबर को ज्वालापुर कोतवाली में शिवा सिंह, राहुल, गुल्ली, प्रदीप निवासीगण रोशनाबाद सिडकुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। शिकायत में बताया था कि जगह-जगह घूमकर देशी जड़ी बूटी व चूर्ण बेचकर अपने जीवनभर की कमाई से एक प्लाॅट शिवालिक गंगा विहार नवोदय नगर रोशनाबाद में अपनी माता सुनहेरी देवी के नाम खरीदा था। जहां मकान बनाया था। वह बाहर जाता रहता था। इसका फायदा उठाकर उसके भाई मुरली के पुत्र शिवा सिंह, राहुल व गुल्ली ने अपने परिचित प्रदीप के साथ साजिश कर उसकी माता को पेंशन दिलाने के बहाने तहसील ज्वालापुर में ले गए थे। आरोप था कि तहसील में मकान का फर्जी तरीके से दानपत्र अपने नाम करवा लिया था। प्रदीप कुमार का फर्जी आधार कार्ड तैयार कर उसे महावीर का भाई दिखाया था। इसका पता चलने पर महावीर ने जब कार्रवाई की बात कही तो उससे गाली-गलौज कर हत्या की धमकी दी थी। मुकदमे के बाद से आरोपी फरार चल रहे थे। कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि खोजबीन करते हुए सोमवार को आरोपी शिवा निवासी गंगा विहार कॉलोनी थाना सिडकुल को रोहिणी दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया। यहां लाने के बाद उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *