रुद्रपुर। लोकसभा चुनाव के कारण आदर्श आचार संहिता लागू होने से समाज कल्याण विभाग को पेंशनरों का बजट ही नहीं मिल सका है। इससे हर महीने जिले के 1.34 लाख से अधिक पेंशन धारकों को एक महीने की पेंशन नहीं मिली है। इससे पेंशनर्स परेशान हैं। विभाग के अनुसार ऊधमसिंह नगर जिले में कुल 1,34,613 पेंशनर हैं जिन्हें हर महीने करीब 19.94 करोड़ रुपये पेंशन दी जाती है। पेंशनरों में सर्वाधिक वृद्धावस्था के 86,392, दिव्यांग पेंशनर 11508 एवं विधवा पेंशनर 34352 हैं। वृद्धावस्था पेंशनरों को हर महीने करीब 13.03 करोड़, विधवा पेंशनधारकों को 5.15 करोड़ एवं दिव्यांग पेंशनरों को 1.76 करोड़ की राशि दी जाती है। लोकसभा चुनाव की वजह से 16 मार्च से आदर्श आचार संहिता लागू है। इस कारण जिले में पेंशनधारकों का बजट ही शासन से जारी नहीं हुआ। ऐसे में पेंशनरों के खातों में अप्रैल महीने की पेंशन ही नहीं पहुंची। इससे पेंशनरों को आर्थिक रूप से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध ने बताया कि विभाग की ओर से पेंशन के बजट के लिए शासन से डिमांड की जा चुकी है। आदर्श आचार संहिता लागू होने की वजह से इस बार बजट में देरी हो रही है। जैसे ही शासन से बजट मिलेगा, तुरंत पेंशनरों के खातों में पेंशन की धनराशि भेज दी जाएगी।
Related Posts
7.10 करोड़ से होगा छात्रावास का निर्माण
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने राजकीय पॉलीटेक्निक रानीपोखरी में छात्रावास और चाहरदीवारी का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि नाबार्ड योजना के अंतर्गत छात्रावास और चाहरदीवारी आदि कार्य को किया जाएगा। जिसकी लागत 710.49 लाख रुपये है। यह निर्माण कार्य एक वर्ष में पूरा कर लिया जाएगा। इस कार्य के होने से इस […]
अनोखा मेला, जिसमें मछली पकड़ने को एक साथ नदी में कूद पड़ते हैं हजारों लोग; 1866 में हुई थी शुरुआत
अनोखा मेला, जिसमें मछली पकड़ने को एक साथ नदी में कूद पड़ते हैं हजारों लोग; 1866 में हुई थी शुरुआत Uttarakhand Famous Fair यमुना की सहायक नदी अगलाड़ में ऐतिहासिक राजमौण मेला शनिवार को हर्षोल्लास से मनाया गया। प्रत्येक साल जून के अंतिम सप्ताह में अगलाड़ नदी में मछली पकड़ने का सामूहिक त्योहार मनाया जाता […]
नारसन से सप्तऋषि तक और लगेंगे 112 सीसीटीवी कैमरे, खुद कप्तान रख रहे हर गतिविधि पर नजर
हरिद्वार शहर से लेकर रुड़की और नारसन बॉर्डर तक मेला नियंत्रण भवन सीसीआर में कंट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाती है। नारसन बॉर्डर से लेकर सप्तऋषि चेक पोस्ट तक तक अब 112 सीसीटीवी कैमरे और लगाए जाएंगे। पहले से 288 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। अब इनकी संख्या 400 हो […]