गंगा में साहसिक खेलों के लिए बस पांच दिन और हैं। इसके बाद 1 जुलाई से ऋषिकेश में राफ्टिंग के शौकीनों को इसके लिए करीब दो महीने का इंतजार करना पड़ेगा। गंगा के जलस्तर को देखते हुए राफ्टिंग 1 सितंबर से फिर शुरू हो सकेगी। लक्ष्मणझूला, मुनि की रेती, स्वर्गाश्रम, तपोवन आदि क्षेत्रों में 350 से 400 राफ्टिंग कार्यालय संचालित हैं। सप्ताहांत और अन्य अवकाश पर दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मुंबई समेत विभिन्न प्रांतों व शहरों के पर्यटक राफ्टिंग के लिए यहां पहुंचते हैं। राफ्टिंग संचालक कार्यालयों से सैलानियों को कौडियाला, मरीन ड्राइव, शिवपुरी, ब्रह्मपुरी और क्लब हाउस प्वाइंट से राफ्टिंग कराते हैं। बरसात में गंगा का पानी मटमैला और जलस्तर बढ़ जाता है, जिसके कारण पर्यटन विभाग की ओर से 30 जून तक राफ्टिंग संचालकों को राफ्टिंग की अनुमति दी जाती है। यदि इससे पहले गंगा का जलस्तर बढ़ा तो निर्धारित समय से पहले भी राफ्टिंग का संचालन बंद हो सकता है। पर्यटन विभाग की गाइडलाइन के अनुसार और बरसात के कारण 1 जुलाई से गंगा में राफ्टिंग का संचालन बंद हो जाएगा। राफ्टिंग संचालक 30 जून तक ही राफ्टिंग का संचालन करेंगे। गंगा का जलस्तर सामान्य रहा तो 1 सितंबर से दोबारा राफ्टिंग शुरू होगी।
Related Posts
केदारनाथ में हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, बाल-बाल बचे तीर्थयात्री
केदारनाथ धाम में पायलट की सूझबूझ बड़ा हादसा होने से टल गया। हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिग कराई गई। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि हेलिपैड से 100 मीटर आगे पर इमरजेंसी लैंडिंग ही हुई है। उत्तराखंड में बड़ा हादसा टल गया। केदारनाथ धाम में हेलिकॉप्टर पायलट की सूझबूझ से यह हादसा होने से बचा। केदारनाथ धाम में […]
सुनगर में हादसा, मध्य प्रदेश के यात्रियों के वाहन पर पहाड़ी से गिरा बोल्डर, एक की मौत
वाहन में मध्य प्रदेश के आठ यात्री सवार थे। एक मृतक यात्री के अलावा अन्य सात यात्री सुरक्षित हैं। गंगोत्री हाईवे पर सुनगर के समीप मध्य प्रदेश के यात्रियों के वाहन पर पहाड़ी से बोल्डर टूटकर गिर गया। हादसे में कई यात्री घायल हुए हैं। वहीं, वाहन में आगे बैठे एक यात्री को गंभीर चोट […]
जश्न की तैयारी…क्रिसमस और थर्टी फर्स्ट का जश्न मनाने के लिए कैंप- होटलों में हो चुकी 60% बुकिंग
क्रिसमस और थ्रर्टी फर्स्ट का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। कैंपों में पर्यटक बॉर्न फायर कर डीजे की धुन पर जमकर झूमते हैं। क्रिसमस और थर्टी फर्स्ट का जश्न मनाने के लिए मुनि की रेती, तपोवन, लक्ष्मणझूला और स्वर्गाश्रम क्षेत्र में संचालित होटल और हेंवलघाटी क्षेत्र में संचालित कैंपों की 60 […]