हरिद्वार। बहादराबाद के ग्रामीण संजय दाताराम चौहान, जसवंत चौहान, प्रशांत चौहान, नवीन व उमेश चौहान ने प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता में बहादराबाद स्थित ग्राम पंचायत की भूमि को खुर्द-बुर्द करने का आरोप लगाया। आरोप लगाते हुए कहा कि बहादराबाद ग्राम प्रधान और लेखपाल की ओर से ग्राम पंचायत की जिस भूमि पर हरा-भरा बाग है। उस भूमि को बागहीन दिखाकर भू-माफिया को जमीन बेचने का कुचक्र चलाया जा रहा है। जिसे किसी भी सूरत में पूरा नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मौके पर बाग में आम, कटहल, जामुन, आंवले का बाग मौजूद है। ग्रामवासियों की ओर से जिला प्रशासन को इस संबंध में अवगत भी कराया गया। लेकिन, अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले में निष्पक्ष जांच को लेकर ग्रामीणों ने हाईकोर्ट की शरण ली है। जमीन को किसी भी रूप में खुर्द-बुर्द नहीं होने दिया जाएगा। सोमवार से ग्रामवासी भूमि को बचाने के लिए धरना भी शुरू करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि तहबाजारी के ठेके के नाम पर ग्राम पंचायत सदस्यों के फर्जी हस्तारक्षर दिखाकर भूमि के कब्जे का खेल किया गया है। उन्होंने कहा कि ग्रामवासियों के जनहित की भूमि को खुर्द-बुर्द नहीं करने दिया जाएगा। ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर एवं पूर्व सभासद अशोक शर्मा ने भी प्रेस क्लब में पहुंचे बहादराबाद ग्रामीणों के भूमि बचाने के अभियान को समर्थन देते हुए कहा कि ग्रामवासियों की भूमि जल्द से जल्द वापस की जाए, जो लोग गलत तरीके से भूमि कब्जाना चाहते हैं। शासन प्रशासन उन्हें चिन्हित कर कार्रवाई करे। विधायक रवि बहादुर ने कहा कि भ्रष्टाचार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ग्रामवासियों की जनहित की जमीन उनके काम आनी चाहिए।
Related Posts
पूजा घाट और मुक्तिधाम बनाने के लिए किया भूमि का निरीक्षण
ग्राम सभा खदरी खड़कमाफ में पूजा घाट और मुक्तिधाम बनाने के लिए जिला गंगा सुरक्षा समिति के जिला परियोजना अधिकारी रविकांत पांडेय ने खदरीखड़कमाफ क्षेत्र का निरीक्षण किया। नमामि गंगे योजना की ओर से पूजा घाट का प्रस्ताव पारित होता है तो पूजा घाट के लिए अमृत सरोवर के निकट भूमि उपलब्ध कराई जाएगी। जिला […]
34 वर्ष बाद भी नहीं बना त्याडों-ताल के संगम पर मोटर पुल
यमकेश्वर ब्लॉक अंतर्गत जुलेड़ी-धारकोट मोटर मार्ग पर बिंध्यवासिनी में त्याडो और ताल नदी के संगम पर मोटर पुल का निर्माण नहीं हुआ है। फरवरी 1986 में तत्कालीन लोकसभा सांसद चंद्रमोहन सिंह नेगी ने लोनिवि पौड़ी गढ़वाल के अधीक्षण अभियंता को दोनों नदियों के संगम में पुल निर्माण के लिए पत्र भेजा था। तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश […]
प्राधिकरण ने दमुवाढूंगा में सरकारी जमीन में बनाया सील किया बरातघर
हल्द्वानी। जिला विकास प्राधिकरण ने दमुवाढूंगा में बिना परमिशन सरकारी जमीन में बन रहे बारात घर को सील कर दिया। उधर कॉलटैक्स रोड पर पार्किंग के स्थान में बनाई गई पांच दुकानों को भी सील किया गया है। रविवार को जिला विकास प्राधिकरण के संयुक्त सचिव एपी वाजपेयी को शिकायत मिली कि दमुवाढूंगा में सरकारी […]