सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र राजा बिस्कुट पुलिस पिकेट चौक पर टूटी फूटी सड़क वाहन चालकों ओर पैदल राहगीरों के लिए दुर्घटना का सबब बनी हुई है। उद्यमियों से लाखों रुपये मेंटेनेंस चार्ज लेने के बाद भी सड़क बदहाल पड़ी हुई है। बीते दिनों हुई बारिश में सड़क से निकली बजरी पर फिसल कर कई लोग चोटिल हो चुके हैं। औद्योगिक क्षेत्र में तमाम श्रमिक आते-आते हैं। ऐसे में उन्हें चोटिल होने का खतरा बना रहता है।
बहादराबाद-सिडकुल फोरलेन से सिडकुल की कंपनियों में कामगारों के साथ ही जिला न्यायालय, जिलाधिकारी कार्यालय, श्रम विभाग, एआरटीओ, शिक्षा विभाग, विकास भवन में प्रतिदिन हजारों लोग आवागमन करते हैं। उद्यमियों के कई बार कहने पर भी अधिकारी अंजान बने हुए हैं। जिसका खामियाजा सिडकुल की इकाइयों में आने जाने वाले कामगारों को उठाना पड़ रहा है। ऐसा भी नहीं कि इस सिडकुल-बहादराबाद सड़क से जिले के अधिकारी आवागमन नहीं करते हैं।सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र का यह सबसे व्यस्तम चौराहा है। दुपहिया और तिपहिया वाहन चालकों को सबसे ज्यादा समस्या उठानी पड़ रही है।
बारिश के कारण सड़क तो नहीं बनाई जा सकती हैं। लेकिन सड़क के गड्ढे तो भरे जा सकते हैं। सिडकुल प्रशासन को कई बार सड़कों के गड्ढे भरने को कहा गया है लेकिन, इस तरफ कोई अधिकारी ध्यान तक नहीं दे रहा है।
बहादराबाद-सिडकुल फोरलेन के साथ कई स्थानों पर सड़क टूटने की शिकायत मिली है। संबंधित ठेकेदार को टूटी सड़क में पेंचवर्क करने के निर्देश दिए हैं।