बहुप्रतीक्षित हेली एंबुलेंस सेवा आज से होगी शुरू, प्रधानमंत्री मोदी करेंगे ऑनलाइन उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हेली एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी व अन्य कैबिनेट मंत्री भी एम्स में मौजूद रहेंगे।Rishikesh AIIMS Heli ambulance service starts from today online inauguration by PM Modi Read All Updates

एम्स की बहुप्रतीक्षित हेली एंबुलेंस सेवा आज से शुरू हो जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सेवा का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। 20 सितंबर 2022 को तत्कालीन नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में हेली एंबुलेंस सेवा शुरू किए जाने की घोषणा की थी। आज मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सेवा का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी व अन्य कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय सांसद भी एम्स में मौजूद रहेंगे।एम्स के पीआरओ संदीप कुमार ने बताया कि उद्घाटन समारोह की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उक्त सेवा केंद्र व राज्य सरकार के सहयोग से संचालित होगी। हर महीने कम से कम 30 उड़ाने आवश्यक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *