बाउंड्रीवाल की मरम्मत के लिए बजट का टोटा

पशुपालन विभाग की ओर से अन्य कार्यों पर लाखों खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन विभाग के पास अपने कुक्कुट प्रक्षेत्र और फार्मासिस्ट ट्रेनिंग सेंटर की बाउंड्रीवाल के लिए बजट नहीं है। ऐसे में बाहरी व्यक्ति कुक्कुट प्रक्षेत्र और ट्रेनिंग सेंटर के अंदर तक पहुंच रहे हैं। आईडीपीएल कैनाल गेट के पास स्थित राजकीय कुक्कुट प्रक्षेत्र पशुलोक की बाउंड्रीवाल तीन साल से टूटी पड़ी है। यहां बाउंड्रीवाल पर लगे लोहे के एंगल कबाड़ी उखाड़ कर ले जा चुके हैं। लेकिन विभाग की ओर से बाउंड्रीवाल बनाने के लिए कोई इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं। ऐसे में कबाड़ी और बाहरी लोग सीधे कुक्कुट प्रक्षेत्र के अंदर तक पहुंच रहे हैं। ऐसे में फार्म के अंदर रखे हजारों मुर्गियाें की सुरक्षा पर भी खतरा मंडरा रहा है। वहीं एक साल पहले पशुपालन विभाग पशुलोक स्थित ट्रेनिंग सेंटर की बाउंड्रीवाला टूट गई थी। यहां ट्रेनिंग सेंटर में विभागीय फार्मासिस्ट को ट्रेनिंग दी जाती है। यहां पर बोर्डिंग हाउस भी है। लेकिन यहां पर भी बाउंड्रीवाल निर्माण की कोई सुध नहीं ली जा रही है। ऐसे में सड़क से कई जानवर ट्रेनिंग सेंटर के अंदर घुस रहे हैं। पशुलोक के फार्मासिस्ट ट्रेनिंग सेंटर लावारिस कुत्तों को पालने का सेंटर बन गया है। यहां पर करीब 20 से अधिक कुत्ते हर समय बैठे रहते हैं। कई बार कुत्ते यहां पर ट्रेनिंग करने के लिए आने वाले फार्मासिस्टों पर टूट पड़ते हैं।

राजकीय कुक्कुट फार्म की बाउंड्रीवाल और फार्मासिस्ट प्रशिक्षण केंद्र की बाउंड्रीवाल बनाने के लिए डीपीआर बनाकर निदेशालय को भेजी गई है। बजट स्वीकृत होते ही बाउंड्रीवाल का निर्माण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *