बिटकॉइन में निवेश के नाम पर 2.86 लाख की ठगी

पंतनगर। एक व्यक्ति ने बिटकॉइन में निवेश के नाम पर 2.86 लाख रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। मेट्रोपोलिस सिटी रुद्रपुर निवासी सुधांशु तिवारी ने साइबर थाने में दी तहरीर में बताया कि बीती 22 और 24 अप्रैल को उसके साथ कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने टेलीग्राम एप के माध्यम से बिटकॉइन में निवेश करने के नाम पर धोखे से दस लाख रुपये जमा करवा लिए। इसमें से सात लाख 14 हजार रुपये उसे वापस मिल गए। धोखेबाजों ने शेष धनराशि यस बैंक और स्टेट बैंक के खातों में होल्ड करवा दी है। उसके साथ कुल दो लाख 86 लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई है। एसएचओ पंतनगर आरएस डांगी ने बताया कि मामले में अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *