नैनीताल/गरमपानी। अवैध होटलों के खिलाफ अभियान के क्रम में मंगलवार को प्रशासन ने बिना पंजीकरण संचालित हो रहे दो होटलों को सील किया। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने एक दुकान से एक्सपायर हो चुके खाद्य पदार्थ का नमूना लिया। मंगलवार को एसडीएम प्रमोद कुमार के नेतृत्व में राजस्व, नगर पालिका, खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मल्लीताल बाजार क्षेत्र के होटलों में छापा मारा। इस दौरान वुडन स्टे और अतिथि होटल पर्यटन विभाग में पंजीकृत नहीं मिला। इस दौरान अन्य अनियमितताएं भी मिली। इस पर टीम ने दोनों होटलों को सील कर दिया। वहीं इंपीरियल नयना होटल में कर्मचारी का पुलिस सत्यापन नहीं मिलने पर होटल स्वामी का चालान किया गया। गाड़ीपड़ाव स्थित गौरव सेल्स पहुंची खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने दुकान का निरीक्षण किया। दुकान में एक्सपायरी डेट का पापड़ मिलने पर टीम ने इसका सैंपल लिया है। उधर, भवाली-अल्मोड़ा किनारे स्थित बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित छह होटल और होमस्टे संचालकों पर पर्यटन विभाग, राजस्व और पुलिस की टीम ने 60 हजार जुर्माना और नोटिस भेजने की कार्रवाई की है। टीम ने मंगलवार को निगलाट से लेकर पनीराम ढाबे तक होटल और होम स्टे के दस्तावेजों की जांच की। राजस्व निरीक्षक नरेश असवाल ने बताया कि कैंची क्षेत्र में बिना पंजीकरण के चल रहे छह होटल और होम स्टे संचालकों पर 60 हजार रुपये जुर्माना लगाया। साथ ही पांच होटल और होम स्टे संचालकों को नोटिस भी दिए।
Related Posts
लगेंगे क्यूआर कोड, ऑनलाइन पेमेंट से मिलेगी खतौनी
अमेठी सिटी। तहसीलों के भू-लेख कक्ष में अब खतौनी की प्रमाणित प्रति लेने के लिए नकद पैसे लाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। किसान ऑनलाइन पेमेंट कर खतौनी की प्रमाणित प्रति प्राप्त कर सकेंगे। सभी तहसीलों के खतौनी जारी करने वाले काउंटर पर बार कोड का डेमो भी लगाया गया है। जल्द ही संबंधित बैंक का […]
विकासनगर में ग्राम पंचायत की भूमि पर खड़े खैर के 20 हरे पेड़ काटे
सहसपुर थाना क्षेत्र के छरबा में ग्राम पंचायत की भूमि पर खड़े 20 खैर के हरे पेड़ों पर आरी चल गई। थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुट गई है। थाना पुलिस को दी तहरीर में ग्राम प्रधान अमीर खान ने बताया कि शीतला नदी के किनारे छरबा ग्राम […]
भारत-पाक विभाजन के दौरान यहां बसाए गए थे तीन हजार परिवार, आज तक नहीं मिला मालिकाना हक, अब जगी आस
अब यह क्षेत्र कैंट से नगर निगम में शामिल हो रहा है। ऐसे में अब यहां के लोगों को उम्मीद जग गई कि उन्हें मालिकाना हक मिलेगा। प्रेमनगर क्षेत्र के करीब तीन हजार परिवार लोग इधर से उधर दौड़ लगा रहे हैं, पर भारत-पाक विभाजन के बाद से अब तक उनकी समस्या का हल नहीं […]