उत्तरकाशी। जिला पर्यटन विभाग ने मनेरी के पास औंगी में बिना पंजीकरण टेट कॉलोनी संचालित किए जाने पर दस हजार का चालान काटा है। विभाग ने जनपद के अन्य क्षेत्रों में भी बिना पंजीकरण चल रहे होटल, रिजॉर्ट और होमस्टे आदि के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। जिला पर्यटन विकास अधिकारी केके जोशी ने बताया कि उत्तराखंड पर्यटन व्यवसाय नियमावली 2014-16 के अनुसार बिना पंजीकरण पर्यटन व्यवसाय नहीं किया जा सकता है। वहीं, मनेरी के निकट औंगी में सौरा कॉटेज नाम की कंपनी द्वारा बिना पंजीकरण टेंट कॉलोनी का संचालन किया जा रहा था। पूर्व में एक-दो बार नोटिस दिए गए, लेकिन संबंधित कंपनी ने टेंट कॉलोनी का संचालन बंद नहीं किया। वहीं, यह टेंट कॉलोनी भागीरथी नदी के बाढ़ संभावित क्षेत्र में भी स्थित थी, जिस पर टेंट कॉलोनी का 10 हजार का चालान किया गया। जिला पर्यटन अधिकारी ने कहा कि जनपद में बिना पंजीकरण के संचालित होटल व रिजॉर्ट आदि के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पहली बार नोटिस दिया जाएगा। उसके बाद भी संचालन बंद नहीं करने पर 10 हजार का चालान किया जाएगा। चालान राशि नहीं भरने पर प्रतिदिन एक हजार रुपये की दर से जुर्माना लगाया जाएगा। कई होमस्टे संचालकों के राजकीय सहायता प्राप्त कर होमस्टे तैयार कर उसका संचालन बंद करने की शिकायत मिली है। ऐसे सभी होमस्टे संचालकों की जांच कर राजकीय सहायता की रिकवरी भी करवाई जाएगी।
Related Posts
अवस्थापना विकास से जरूरी धर्मनगरी में आध्यात्म के विकास की जरूरत : जगद्गुरु
हरिद्वार। सोमवार को धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हेलिपैड पर उतरने के बाद सीधे जगद्गुरु आश्रम पहुंचकर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज से आशीर्वाद लिया। इस दौरान जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम से वह करीब आधे घंटे चर्चा की। जगद्गुरु शंकराचार्य ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि से धर्म और आस्था की प्रतीक मां […]
दहशत बनकर अस्थायी पुल के ऊपर से बहा पानी, सांसत में रही लोगों की जान; रोकी गई आवाजाही
गौला नदी में 22 सितंबर से बनाई जा रही अस्थायी सड़क से सोमवार को वाहनों की आवाजाही शुरू हुई। इस बीच सिंचाई विभाग के गौला बैराज से पानी छोड़ने के कारण नदी का जलस्तर बढ़ गया। इससे वहां से गुजर रहे वाहन चालकों में अफरातफरी मच गई। गौला नदी में 22 सितंबर से बनाई जा […]
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में होगा टनल पार्किंग का निर्माण
उत्तरकाशी। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में टनल पार्किंग का निर्माण होगा। जिला प्रशासन ने गंगोत्री धाम में जहां टनल पार्किंग के निर्माण के लिए प्रारंभिक तौर पर प्रस्तावित एलाइनमेंट को अनुमोदन के लिए शासन को भेज दिया है, वहीं यमुनोत्री क्षेत्र में एनएचआईडीसीएल और जिला प्रशासन के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने स्थलीय निरीक्षण कर […]