बिल्डर ने 13 करोड़ की जमीन की रजिस्ट्री पर 34.42 लाख के स्टांप की चोरी की। जिस पर अब बिल्डर से अर्थदंड और ब्याज के साथ 56.11 लाख रुपये की वसूली की जाएगी। यहां आपको पूरा मामला भी बताते हैं। आरोप है कि दून के नामी उद्योगपति व बिल्डर सुधीर विंडलास ने जोहड़ी में जय माया क्षेत्री, अमर वीर लामा, निर्मला गुरुंग, रोमा, ऊषा थापा, पुष्पा लामा, रणवीर लामा, मधु थापा, अनूप बीर लामा और कविता लामा से 1.53 हेक्टेयर भूमि खरीदी। रजिस्ट्री कराते वक्त भूमि की दूरी जोहड़ी जाखन मुख्य मार्ग से 350 मीटर से अधिक बताई गई। अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा के मुताबिक जिला प्रशासन की जांच में पाया गया कि संपत्ति मुख्य मार्ग से 350 मीटर के अंतर्गत ही है, जिसके आधार पर स्टांप की कमी का वाद दायर किया गया।प्रशासन ने पाया कि सुधीर विंडलास की संपत्ति खरीद में मूल्यांकन उस समय के सर्किल रेट 8500 रुपये प्रति वर्गमीटर के हिसाब से किया गया। इस दर के अनुसार संपत्ति का मूल्यांकन 13.005 करोड़ रुपये होता है। इस मूल्य पर नियमानुसार स्टांप शुल्क 65.02 लाख रुपये आंका गया। जबकि बिल्डर की ओर से 30.60 लाख रुपये का ही स्टांप शुल्क अदा किया गया। अपर जिलाधिकारी कोर्ट ने पाया कि प्रकरण में 34.42 लाख रुपये की स्टांप चोरी की गई है। जिस पर प्रशासन ने Windlass Builder पर 12.39 लाख रुपये का अर्थदंड और 9.29 लाख रुपये का ब्याज आरोपित किया। बता दें कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को राजस्व क्षति रोकने के निर्देश दिए हैं। निर्देश मिलने पर जिला प्रशासन एक्शन में है।
Related Posts
सीएम धामी 54479 लाख के कार्यों का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास
रुद्रपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बुधवार को रुद्रपुर आगमन को लेकर प्रशासनिक अमला तैयारियों में जुटा हुआ है। मुख्यमंत्री जिले में 54479 लाख के कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इस दौरान सीएम 2600 परिवारों को मौके पर निशुल्क नजूल भूमि फ्री होल्ड के पट्टे/प्रमाणपत्र और प्रधानमंत्री आवास (शहरी) के चयनित लाभार्थियों को किफायती […]
रामनगरी को संवारने में खर्च होंगे 755 करोड़
अयोध्या। नगर निगम कार्यकारिणी ने 831.40 करोड़ रुपये का बजट पास किया है। इसमें से 755.77 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। वित्तीय वर्ष 2024-25 का यह बजट 75.62 करोड़ रुपये के लाभ का होगा। इस बार के बजट में पिछले वित्तीय वर्ष की अपेक्षा 300 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है। सोमवार को नगर निगम […]
ग्राम समाज की भूमि पर बनी अवैध कॉलोनी ध्वस्त, टीम से नोकझोंक
हरिद्वार/बहादराबाद। बहादराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम बढेड़ी राजपुतान में ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा कर बनाई गई कॉलोनी को रविवार को एचआरडीए-प्रशासन की टीम ने जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। करीब सवा दो बीघा भूमि को कब्जा मुक्त कराया। कुछ कब्जेधारी टीम से भिड़ गए। इस बीच टीम से नोकझोंक भी हुई। हंगामा बढ़ने […]