सहसपुर थाना क्षेत्र में क्रेडिट कार्ड बनाने के नाम युवक से 93 हजार की ऑनलाइन ठगी कर ली गई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। साइबर थाने में दी शिकायत में धर्मावाला के बद्रीपुर निवासी अवनीश कुमार ने बताया कि उनका इंडियन ओवरसीज बैंक में खाता है। बताया कि 12 जून को उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप नंबर से एक व्यक्ति का कॉल आया। उसने बताया कि वह इंडियन ओवरसीज बैंक के क्रेडिट कार्ड विभाग से बोल रहा है। बताया कि क्रेडिट कार्ड की सुविधा प्रदान करने के लिए बैंक ने उन्हें कॉल किया है। बताया कि बैंक के वरिष्ठ अधिकारी उनसे फोन पर बात करेंगे। उसके बाद एक दूसरी कॉल आई, जिसमें व्यक्ति ने स्वयं को बैंक का वरिष्ठ अधिकारी बताया। उसने क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए प्रकिया बताई। इस दौरान खाते से तीन बार ऑनलाइन करीब 93 हजार रुपये निकल गए। थाना प्रभारी सहसपुर मुकेश त्यागी ने बताया, आईटी एक्ट और धोखाधड़ी संबंधी धाराओं में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
Related Posts
बहादराबाद के ग्रामीणों ने लगाया भूमि को खुर्द-बुर्द करने का आरोप
हरिद्वार। बहादराबाद के ग्रामीण संजय दाताराम चौहान, जसवंत चौहान, प्रशांत चौहान, नवीन व उमेश चौहान ने प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता में बहादराबाद स्थित ग्राम पंचायत की भूमि को खुर्द-बुर्द करने का आरोप लगाया। आरोप लगाते हुए कहा कि बहादराबाद ग्राम प्रधान और लेखपाल की ओर से ग्राम पंचायत की जिस भूमि पर हरा-भरा बाग […]
फैक्टरी की दीवार तोड़ बैंक में परिसर में घुसे चोर, डीवीआर चोरी
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में दूध की फैक्टरी की दीवार तोड़कर चोर बैंक परिसर में घुस गए। जहां सीआरएम मशीन को खोलने के इरादे से तोड़फोड़ की गई। सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर चोरी कर आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार बैंक ऑफ इंडिया […]
कनाडा में नौकरी दिलाने के नाम पर 7.82 लाख रुपये हड़पे
न्यायालय के आदेश पर कनाडा में नौकरी लगाने का झांसा देकर 7.82 लाख रुपये हड़पने के मामले में एक महिला समेत तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मुख्य आरोपी पीड़ित के कॉलेज का साथी है। पीड़ित का आरोप है कि मामले में करीब एक साल पहले उन्होंने सहसपुर थाने में शिकायत के साथ […]