बैंक में बंधक मकान धोखे से बेचा, केस दर्ज

किच्छा। मकान खरीदने के तीन साल बाद खरीदार ने जब समाचार पत्र में अपने मकान की नीलामी की खबर पड़ी तो उसके होश उड़ गए। एएसपी को दी तहरीर के बाद दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। रामानंद शर्मा निवासी शॉप नंबर आठ, छोटी मार्केट टा काॅलोनी पंतनगर ने एएसपी को दी तहरीर में कहा है कि राकेश कुमार गर्ग और मनीष गर्ग निवासी आइडिया काॅलोनी लालपुर से एक मकान 2021 में राजस्व ग्राम कोठा, तहसील रुद्रपुर, जनपद ऊधमसिंह नगर में दो मंजिला भवन खरीदा था। इसमें स्टांप ड्यूटी सहित 41,67,300 रुपये व्यय किए गए। तभी से यह संपत्ति मेरे स्वामित्व और अध्यासन में है। नियमानुसार दाखिल खारिज और नामांतरण भी मेरे पक्ष में निष्पादित हो गया था। वर्तमान में समाचार पत्र में उनकी संपत्ति पर एक बैंक का ऋण देय अवशेष होने के कारण उसकी नीलामी की सूचना प्रकाशित हुई है। तब ज्ञात हुआ कि विक्रेताओं ने जान बूझकर प्रार्थी के साथ ठगी और धोखाधड़ी करते हुए यह संपत्ति बेची गई थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *