अल्मोड़ा। भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहाड़ी कटान के चलते रात 8 से सुबह 6 बजे तक सड़क दो घंटा खुलने और दो घंटा बंद होने से अल्मोड़ा आने वाले सैलानियों को दिक्कतें हो रही हैं। भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो घंटे आवाजाही और दो घंटे यातायात बंद है। इधर, नगर की माल रोड में शहीद तिराहे से लक्ष्मेश्वर तिराहे तक दोपहिया और चौपहिया वाहनों का आवागमन बंद है। वाहनों को पांडेखोला, लोअर माल रोड होते हुए नगर में आना पड़ रहा है। जिससे बाहरी स्थानों से शहर में घूमने आने वाले पर्यटकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।
होटल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अरुण वर्मा ने बताया कि मई-जून मे पर्यटक सीजन पीक पर रहता है। भवाली-अल्मोड़ा एनएच दो घंटा बंद होने और नगर की माल रोड शहीद तिराहे से लक्ष्मेश्वर तिराहे तक यातायात के लिए बंद होने से शहर में पर्यटकों की आवाजाही कम हुई है। यातायात संबंधी दिक्कतों के चलते बाहरी स्थानों से आने वाले पर्यटक अल्मोड़ा कम आ रहे हैं। जिससे पर्यटन व्यवसाय प्रभावित हुआ है। सड़क सुधारीकरण पर्यटन सीजन के बाद या उससे पहले होना चाहिए था।