भाजपा प्रत्याशी शाह के परिवार के पास 200 करोड़ की संपत्ति, पांच साल में 15% बढ़ी

भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने नामांकन के दौरान अपनी सभी सपंत्तियों का ब्योरा रिटर्निंग अफसर के समक्ष जमा किया। इसमें बताया गया कि उनकी निजी संपत्ति करीब सात करोड़ है।

Uttarakhand BJP Lok Sabha candidate Mala Rajya Laxmi Shah Family has 200 crore Rupees assets

टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने नामांकन में परिवार समेत अपनी निजी संपत्ति का ब्योरा प्रस्तुत किया। शाह परिवार के पास वर्तमान में करीब दो सौ करोड़ रुपये की संपत्ति है, जबकि सात करोड़ से अधिक की निजी संपत्ति प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह के पास है। शाह परिवार की कुल संपत्ति वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में करीब 185 करोड़ बताई गई थी, जिसमें करीब 15 करोड़ का इजाफा दर्ज किया गया है। मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने नामांकन के दौरान अपनी सभी सपंत्तियों का ब्योरा रिटर्निंग अफसर के समक्ष जमा किया। इसमें बताया गया कि उनकी निजी संपत्ति करीब सात करोड़ है। वहीं उनके पूरे परिवार की संपत्ति करीब 200 करोड़ बताई गई है। माला राज्य लक्ष्मी शाह की निजी संपत्ति 12 वर्ष पूर्व 1.5 करोड़ रुपये थी। अब सात करोड़ के पार पहुंच गई है। वहीं अचल संपत्ति वर्ष 80 लाख रुपये से बढ़कर 90 लाख रुपये हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *