भाजपा नेता विदित शर्मा ने प्रतिनिधिमंडल के साथ हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह को ज्ञापन दिया। शंकराचार्य चौक पर फ्लाईओवर के नीचे बनाए एक स्पोर्टजोन की तर्ज पर भूपतवाला फलाईओवर के नीचे भी स्पोर्ट्स जोन, ओपन जिम, पार्क, बैटरी, ऑटो रिक्शा और टैक्सी चालकों के लिए स्टैंड, होटल व्यापारियों के लिए पार्किंग की व्यवस्था एवं गरीबों के लिए रोजगार की दृष्टि से दुकानों का आवंटन एवं सर्विस लाइन पर दोनों तरफ लाइटों की व्यवस्था किए जाने की मांग की है। बताया कि भूपतवाला यात्री बाहुल्य क्षेत्र है। प्रतिवर्ष लाखों यात्री शांतिकुंज, भारत माता मंदिर व अन्य मंदिरों में दर्शन करने आते हैं। सुविधाओं का विकास होने से जहां स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा, वहीं, बाहर से आने वाले यात्रियों को भी लाभ होगा। प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने कहा कि प्राधिकरण की ओर से भूपतवाला फ्लाईओवर के नीचे भी सभी की सुविधा के लिए कार्य कराया जाएगा।
Related Posts
नारसन से सप्तऋषि तक और लगेंगे 112 सीसीटीवी कैमरे, खुद कप्तान रख रहे हर गतिविधि पर नजर
हरिद्वार शहर से लेकर रुड़की और नारसन बॉर्डर तक मेला नियंत्रण भवन सीसीआर में कंट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाती है। नारसन बॉर्डर से लेकर सप्तऋषि चेक पोस्ट तक तक अब 112 सीसीटीवी कैमरे और लगाए जाएंगे। पहले से 288 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। अब इनकी संख्या 400 हो […]
अतिवृष्टि से प्रभावित गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग 18 करोड़ में संवरेगा, सुरक्षा के होंगे इंतजाम
22 किमी पैदल मार्ग पर 28 जगहों पर वॉशआउट हो गया था। साथ ही जंगलचट्टी, भीमबली और रामबाड़ा में पुलियाएं भी तबाह हो गईं थी। इन स्थानों पर अभी कामचलाऊ व्यवस्था के तहत आवाजाही की जा रही है। अतिवृष्टि से प्रभावित गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग को संवारने के लिए शासन से अलग-अलग मद में 18 करोड़ […]
3.9 करोड़ रुपये से चौबटिया-कुनेलाखेत और बमस्यूं मार्ग का होगा सुधारीकरण
रानीखेत (अल्मोड़ा)। चौबटिया-कुनेलाखेत-बमस्यूं मोटर मार्ग का सुधारीकरण जल्द ही शुरू होगा। इससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को क्षतिग्रस्त मोटर मार्ग की परेशानी से निजात मिलेगी। सड़क के सुधारीकरण के लिए शासन ने 3.9 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। यह क्षेत्र सोमेश्वर विधानसभा के अंतर्गत आता है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य गड़स्यारी धन सिंह रावत ने […]