भेल कर्मी और उसके साथी से जमीन के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी

हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले एक भेल कर्मचारी और उसके साथी से जमीन के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। विवाद को छिपाकर जमीन का सौदा कर दिया गया और लाखों रुपये लेने के बाद चोरी छिपे पावर ऑफ अटर्नी को निरस्त करा दिया गया। पुलिस ने तीन महिलाओं सहित आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस के अनुसार, तसव्वर अली अंसारी पुत्र सगीर अहमद निवासी मोहल्ला पांवधोई ज्वालापुर ने शिकायत दी। बताया कि सुभाष चंद व उसके भाई सतीश कुमार, एक 17 वर्षीय किशोर, शालिनी शर्मा, पूनम रानी, सीमा रानी, प्रदीप कुमार निवासीगण मोहल्ला पुरानी अनाज मंडी ज्वालापुर ने उसे व उसके साथी फिरोज खान पुत्र अली हसन निवासी ईदगाह रोड मोहल्ला पांवधोई के साथ जमीन का सौदा किया था। सभी ने जमीन पर किसी तरह का विवाद नहीं होने की बात कही थी। 27 सितंबर 2023 को कुछ रकम दे दी। बाद में एक इकरारनामा हुआ। उसी दिन एक मुख्तारनामा रजिस्टर्ड कराया। इसके बाद भूमि पर लाखों रुपये खर्च कर प्लॉटिंग के लिए काम शुरू कराया। आरोप है कि बीती 29 फरवरी को सुभाष चंद के रिश्तेदारों ने आकर भूमि को लेकर विवाद करते हुए सम्पत्ति को अपने बताया। काम को रोकने की कोशिश की। उन्होंने जानकारी दी कि इस भूमि को लेकर मुकदमा कोर्ट में विचाराधीन है। तब बाद में मालूम हुआ कि साजिश के तहत जमीन पर किसी तरह का विवाद नहीं होने की बात कहकर धोखाधड़ी की है। आरोप है कि सभी के कहने पर विवाद करने वाले लोगों को लाखों रुपये चेक के जरिये दिए। एक समझौतानामा मार्च में हुआ। आरोप है कि रुपये लेने के बाद भी बीती 13 मई को मुख्तारनामा को निरस्त करा दिया। आरोप है कि फर्जी व कूटरचित दस्तावेज का इस्तेमाल कर भूमि का सौदा कर लाखों रुपये हड़पे हैं। कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *