ऑयल एंड ग्रीस ट्रैप लगाने के निर्देश का पालन नहीं करने पर जल संस्थान ने मसूरी क्षेत्र के 160 होटल और रेस्टोरेंट संचालकों को नोटिस जारी किया है। ये होटल एवं रेस्टोरेंट संचालक अपने किचन का अपशिष्ट पदार्थ सीवर लाइन में डाल रहे थे। शहर में कई होटल एवं रेस्टोरेंट संचालकों की ओर से किचन का अपशिष्ट पदार्थ सीवर लाइन में डाला जा रहा है। जिससे लाइन चोक हो रही है। सीवर लाइन के ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बहने से पर्यटकों और स्थानीय लोगों को आवाजाही करने में परेशानी हो रही है। कई होटल और रेस्टोरेंट संचालकों ने सीवर लाइन से अवैध कनेक्शन भी जोड़े हैं। जल संस्थान के एई टीएस रावत ने बताया कि जल संस्थान ने अवैध कनेक्शन लेने और अपशिष्ट पदार्थ सीवर लाइन में डालने वालों को चिह्नित करने का अभियान शुरू किया है। पिछले सप्ताह कई रेस्टोरेंट, होटल और ढाबों के कनेक्शन काटे गए थे। बताया कि सभी होटल, रेस्टोरेंट और ढाबा संचालकों को ऑयल एंड ग्रीस ट्रैप लगाने के निर्देश दिए गए थे। निर्देशों का पालन नहीं करने पर 160 होटल, रेस्टोरेंट और ढाबा संचालकों को नोटिस दिया गया है। बताया कि मसूरी में 1850 के सीवर और 5800 घरेलू और व्यवसायिक पानी के कनेक्शन हैं। अवैध कनेक्शन चिह्नित कर काटने की कार्रवाई की जा रही है। सीवर कनेक्शन लेने वालों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम बनाया गया है, ताकि दो से तीन दिन में उनके आवेदन स्वीकृत हो सकें।
Related Posts
सभावाला में 48 बीघा भूमि पर दो अवैध निर्माण ध्वस्त
विकासनगर। एमडीडीए की टीम ने बुधवार को सहसपुर ब्लॉक के सभावाला में 48 बीघा भूमि पर अवैध रूप से बने निर्माण को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। बिना नक्शा पास करवाए निर्माण कार्य किया जा रहा था। दोनों प्लॉट पर लोगों को सचेत करने के लिए बोर्ड लगाए जा रहे हैं। एमडीडीए के सहायक अभियंता […]
अयोध्या में राम मंदिर के पास उत्तराखंड भवन के निर्माण का रास्ता साफ, आवंटित भूमि की हुई रजिस्ट्री
यह भूखंड नवनिर्मित राममंदिर से महज सात किमी की दूरी पर स्थित है। मंगलवार को राज्य संपत्ति विभाग की ओर से भूमि की रजिस्ट्री भी करा दी गई। राम की जन्मभूमि अयोध्या में उत्तराखंड भवन के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। उत्तराखंड सरकार के पक्ष में अयोध्या में आवंटित भूमि की रजिस्ट्री […]
प्रदेश में 439 किमी की 13 सड़कों की प्रशासनिक मंजूरी, 259 करोड़ किए जाएंगे खर्च
सीआरआईएफ के तहत अल्मोड़ा लोस क्षेत्र में चंपावत जिले के रीठा क्षेत्र में राज्यमार्ग संख्या 64 के तहत धूनाघाट-भिंगराडा-रीठा-तलाड़ी व रीठा-मीनार तक करीब 58 किमी सड़क का सुधारीकरण होगा। इस पर 24.57 करोड़ रुपये खर्च होंगे। केंद्रीय स्वीकृति के बाद शासन ने भी प्रदेश में 439 किमी की 13 प्रमुख सड़कों के सुधारीकरण का काम […]