-
-
टनकपुर (चंपावत)। मां पूर्णागिरि मेले में दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। रविवार को करीब 20 हजार श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन किए। धाम के पड़ाव क्षेत्रों में मां के जयकारों की गूंज रही। चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के चलते कुछ दिनों तक मां पूर्णागिरि मेले में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या कुछ कम रही थी। रविवार सुबह से ही मां के जयकारों के साथ श्रद्धालुओं के जत्थे पड़ाव क्षेत्रों से आगे बढ़ते रहे। ट्रेनें भी अन्य दिनों की अपेक्षा अब खचाखच टनकपुर पहुंच रहीं। मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष नवीन तिवारी ने बताया कि सुबह कुछ देर छोड़कर श्रद्धालु 24 घंटे मां के दर्शन कर रहे हैं। इधर नगर के शारदा घाट पर भी दिन भर श्रद्धालु स्नान के लिए उमड़ते रहे। शारदा बैराज मार्ग होेकर श्रद्धालुओं के जत्थे नेपाल के ब्रह्मदेव मंडी स्थित बाबा सिद्धनाथ के दर्शन को पहुंचे। इससे ब्रह्मदेव मंडी में भी खासी भीड़ रही। नेपाल के जिला डांग समेत अनेक जगहों से श्रद्धालुओं के जत्थे भी मां के दर्शन को पहुंचे।
-
Related Posts
पुराने टायर रिसाइक्लिंग करने वाली कंपनी में लगी आग
बहादराबाद-सिडकुल फोरलेन डेंसौ चौक की आईपी-टू में स्थित पुराने टायर रिसाइक्लिंग करने वाली ग्रीन एनर्जी कंपनी में आग लगने से हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। कंपनी में काम कर रहे कामगारों ने भागकर बामुश्किल अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची मायापुर और सिडकुल अग्निशमन विभाग की टीम […]
बिना पंजीकरण संचालित हो रही थी कंपनी, 46 लाख जुर्माने की संस्तुति
बिना पंजीकरण के संचालित शूज कवर कंपनी पर श्रम प्रवर्तन विभाग ने 46 लाख रुपये जुर्माना लगाए जाने की संस्तुति उच्चाधिकारियों से की है। कंपनी में कार्य कर रहे मजदूरों ने चार माह पूर्व न्यूनतम वेतन न देने सहित कई अन्य शिकायतें श्रम प्रवर्तन विभाग से की थी। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि कंपनी […]
बेटे की नौकरी के नाम पर पुजारी से 50 हजार की धोखाधड़ी
एक मंदिर के पुजारी ने सेना से सेवानिवृत्त कैप्टन पर बेटे को पुलिस में भर्ती कराने के नाम पर हजारों रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। आरोप लगाया कि उन्होंने रकम वापस मांगी तो कैप्टन ने इन्कार कर दिया और अभद्रता की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कैप्टन पर धोखाधड़ी समेत अन्य […]