मातृसदन के परमाध्यक्ष ने उठाए गंगा में अवैध खनन पर सवाल

हरिद्वार। मातृसदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद सरस्वती ने गंगा में चल रहे अवैध खनन पर सवाल उठाए हैं। कहा कि सरकार और प्रशासन की मिलीभगत से अवैध खनन चल रहा है। उन्होंने अवैध खनन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध न लगने पर अनशन की चेतावनी दी है। रविवार को जगजीतपुर स्थित मातृसदन में पत्रकारों से वार्ता कर स्वामी शिवानंद सरस्वती ने गंगा नदी के निकट अवैध खनन की विभीषिका को लेकर प्रशासन की भूमिका पर गंभीर प्रश्न उठाए। कहा कि खनन माफिया गंगा को भी नहीं छोड़ रहे हैं। अवैध खनन से गंगा की दिशा और दशा बदलकर रख दी है। कहा कि अधिकारियों की ओर से अवैध खनन नहीं होना दिखाने का प्रयास किया जाता है, जबकि माफिया को पहले ही छापा मारने की सूचना दे दी गई थी। उन्होंने कहा कि मातृ सदन की ओर से अवैध खनन के वीडियो और साक्ष्य को राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन आदि संबंधित विभागों को भेज दी गई है। कहा कि हरिद्वार में अवैध खनन पर प्रशासन की ओर से हाई कोर्ट में दिए गए शपथ पत्र पूर्णतः झूठे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *