हरिद्वार। मातृसदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद सरस्वती ने गंगा में चल रहे अवैध खनन पर सवाल उठाए हैं। कहा कि सरकार और प्रशासन की मिलीभगत से अवैध खनन चल रहा है। उन्होंने अवैध खनन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध न लगने पर अनशन की चेतावनी दी है। रविवार को जगजीतपुर स्थित मातृसदन में पत्रकारों से वार्ता कर स्वामी शिवानंद सरस्वती ने गंगा नदी के निकट अवैध खनन की विभीषिका को लेकर प्रशासन की भूमिका पर गंभीर प्रश्न उठाए। कहा कि खनन माफिया गंगा को भी नहीं छोड़ रहे हैं। अवैध खनन से गंगा की दिशा और दशा बदलकर रख दी है। कहा कि अधिकारियों की ओर से अवैध खनन नहीं होना दिखाने का प्रयास किया जाता है, जबकि माफिया को पहले ही छापा मारने की सूचना दे दी गई थी। उन्होंने कहा कि मातृ सदन की ओर से अवैध खनन के वीडियो और साक्ष्य को राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन आदि संबंधित विभागों को भेज दी गई है। कहा कि हरिद्वार में अवैध खनन पर प्रशासन की ओर से हाई कोर्ट में दिए गए शपथ पत्र पूर्णतः झूठे हैं।
Related Posts
फर्जी वसीयतनामा तैयार करने में किसकी रही भूमिका चल रही जांच
कनखल थाना क्षेत्र में श्रद्धा भक्ति आश्रम के महंत गोविंद दास की हत्या के बाद शव तलाश करने के लिए पुलिस ने दूसरे दिन भी खोजबीन की, मगर कुछ पता नहीं चल पाया। इसके साथ ही फर्जी वसीयत तैयार करने वाले लोगों की पहचान करनी भी पुलिस ने शुरू कर दी है। फरार आरोपियों का […]
नंबर प्लेट, हेलमेट, कागज सब, काटा दोषपूर्ण नंबर प्लेट का चालान
ज्वालापुर में जटवाड़ा पुल पर एक बाइक का चालान करने का मामले में सोशल मीडिया पर युवक ने पोस्ट डालकर चालान पर सवाल खड़े किए हैं। युवक का आरोप है कि हेलमेट, कागज, नंबर प्लेट सबकुछ था। फिर भी दोषपूर्ण नंबर प्लेट का चालान काट दिया गया। ये मामला चर्चा का विषय बन गया है। […]
ऋषिकेश-देवप्रयाग के बीच रात दस बजे से सुबह पांच तक नहीं चलेंगे वाहन, आपातकालीन सेवाओं रहेंगी जारी
हाईवे पर लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं ने चिंता बढ़ाई हुई है। इसे देखते हुए एक नवंबर से रात 10 से सुबह पांच बजे तक देवप्रयाग से ऋषिकेश के बीच वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित की गई है। पुलिस ने ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रात में बढ़ती दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बड़ा फैसला लिया है। अब एक […]