ड्रग विभाग और सीडीएससीओ की टीम ने एक दवा कंपनी में छापा मारकर बारीकी से जांच की। इस दौरान कंपनी में दवा निर्माण में बड़ी खामियां मिलीं। इसपर टीम ने दवा कंपनी के उत्पादन पर रोक लगा दी। साथ ही चार दवाओं के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए। जांच रिपोर्ट में गड़बड़ी पाए जाने पर कंपनी के लाइसेंस के निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। केंद्र और प्रदेश सरकार के निर्देश पर हरिद्वार जिले में ड्रग विभाग और सीडीएससीओ विभाग की टीम संयुक्त रूप से दवा कंपनियों की जांच कर रही है। जांच के दौरान दवा कंपनियों में बड़ी खामियां मिल रही हैं। इस पर टीम की ओर से दवा उत्पादन पर रोक लगाने के साथ ही लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार शाम ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती और एडीसी डॉ. सुधीर कुमार के नेतृत्व में टीम ने मंगलौर क्षेत्र के लिब्बरहेड़ी स्थित एक दवा कंपनी में छापा मारा। इस दौरान टीम ने कंपनी में बन रही दवाओं की बारीकी से जांच की। साथ ही दवा बनाने वाले उपकरणों और लैब की भी जांच की। इस दौरान टीम को साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त न मिलने और बिना आरओ के पानी से दवा बनाने समेत टेक्निकल स्टाफ में भी भारी खामियां मिलीं। इस पर टीम ने कार्रवाई करते हुए दवा उत्पादन पर पूरी तरह से रोक लगा दी। वहीं, टीम ने चार दवाओं के भी सैंपल लिए और जांच को भेज दिए। इस दौरान टीम की कार्रवाई से दवा कंपनी में खलबली मची रही। कंपनी में दवा बनाने में कई खामियां मिली हैं। दवाओं का सही से रखरखाव नहीं था। बिना आरओ के पानी से दवा बनाई जा रही थी। खामियां मिलने पर दवा कंपनी के उत्पादन पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा चार दवाओं के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। जांच रिपाेर्ट में गड़बड़ी मिली तो लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।
Related Posts
नैनीताल बैंक का दावा पंद्रह मिनट में स्वीकृत करेंगे होम लोन
नैनीताल। यदि आप अपना घर बनाना चाहते हैं और आपके पास पैसा नहीं है तो चिंता मत कीजिए। नैनीताल बैंक मात्र 8.40 फीसदी की दर से होम लोन उपलब्ध करा रहा है। बैंक ने तो यहां तक दावा किया है कि होम लोन मात्र 15 मिनट में स्वीकृत कर दिया जाएगा और टेक ओवर में […]
अर्केडिया में एमडीडीए ने तीन अवैध दुकानों को किया सील
एमडीडीए ने बुधवार को विकासनगर तहसील क्षेत्र के अर्केडिया में तीन अवैध दुकानों को सील किया। निर्माणकर्ता को दुकानों की सील हटाने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी। तहसील क्षेत्र के अर्केडिया में राजधानी नर्सरी के पास बिष्ट मार्केट में अवैध रूप से तीन दुकानों का निर्माण किया जा रहा था। प्राधिकरण की टीम मौके […]
मालिकाना हक की 1200 पत्रावलियों को रोका
रुद्रपुर। सिंचाई विभाग की जमीन या फिर मास्टर प्लान में आवासीय के अलावा अन्य प्रयोग में दर्ज जमीन पर काबिज लोगों के मालिकाना हक के अरमानों को झटका लग सकता है। नगर निगम ने ऐसे मामलों की 1200 पत्रावलियों को रोक दिया है। निगम टाउन प्लानिंग, राजस्व व सिंचाई विभाग की टीम के साथ मिलकर […]