हरिद्वार। बहादराबाद थाना क्षेत्र में पंजाब नेशनल बैंक के मिनी बैंक में घुसकर डेढ़ लाख रुपये की चोरी के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने चोरी करने के बाद मोबाइल फोन खरीदने के साथ शराब और जुए में रकम को उड़ाया है। आरोपी के कब्जे से 13 हजार 820 रुपये और चोरी के पैसों से खरीदा गया मोबाइल बरामद हुआ है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया कि 10 जून को अत्मलपुर बोंगला बहादराबाद निवासी सन्नी चौहान ने शिकायत दी थी। डाकघर वाली गली में उसका मिनी बैंक है। शनिवार को दोपहर खाना खाने घर गया था। इसी बीच दुकान का दरवाजा पेचकस से खोलकर गल्ले में रखे एक लाख 52 हजार आठ सौ रुपये चोरी हो गए। खाना खाकर लौटकर आने पर चोरी का पता चला। आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। एसओ ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई। खोजबीन करते हुए बहादराबाद-रुड़की रोड पर खड़े आरोपी मो. शाकिर निवासी ग्राम इक्कड़ खुर्द पथरी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ने चोरी को अंजाम देना कबूल किया और तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 13820 रुपये मिले। आरोपी ने बताया कि उसने चोरी के बाद कुछ पैसे से जुआ खेलने के साथ ही शराब पी। बाजार से 15 हजार का नया मोबाइल भी खरीदा। ज्वालापुर के साथ ही कई क्षेत्रों से चोरी में आरोपी पहले भी जेल जा चुका है।
Related Posts
मोबाइल टावर से आंबेडकर का झंडा उतारने पर हंगामा, थाने पहुंचे ग्रामीण, पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज
सिडकुल थाना क्षेत्र में मोबाइल टावर से आंबेडकर का झंडा उतारने पर बवाल हो गया। मामले में पांच आरोपी नामजद किए गए हैं। सिडकुल क्षेत्र के आन्नेकी गांव में टावर पर लगे डॉ. भीमराव आंबेडकर का झंडा उतारकर भगवा झंडा लगाने पर बुधवार को ग्रामीणों और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। पुलिस ने पांच […]
कूड़ा उठाने में गंभीरता नहीं बरतने पर ईकोन कंपनी पर 20 हजार का जुर्माना
दरअसल, नगर निगम की ओर से ईकोन कंपनी को देहरादून में से 26-वार्ड से घर-घर जाकर कूड़ा उठाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार पिछले कई दिनों से कंपनी की ओर से कूड़ा उठाने में लापरवाही की जा रही है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खन्ना ने बताया कि मंगलवार […]
टांडा रेंज की भटभोज बीट से तस्करों ने काटे बेशकीमती पेड़
रुद्रपुर। तराई केंद्रीय वन प्रभाग के जंगल से बड़ी संख्या में तस्करों ने शीशम, खैर और सागौन के पेड़ काटकर ठिकाने लगा दिए। मामला उजागर होने से वनकर्मियों में खलबली मची हुई है। मामले को दबाने की भरसक कोशिश की जा रही है। वन संरक्षक पश्चिमी वृत्त के निर्देश पर एसडीओ अवैध लकड़ी कटान की […]