मिनी बैंक से डेढ़ लाख की चोरी का खुलासा, एक गिरफ्तार

हरिद्वार। बहादराबाद थाना क्षेत्र में पंजाब नेशनल बैंक के मिनी बैंक में घुसकर डेढ़ लाख रुपये की चोरी के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने चोरी करने के बाद मोबाइल फोन खरीदने के साथ शराब और जुए में रकम को उड़ाया है। आरोपी के कब्जे से 13 हजार 820 रुपये और चोरी के पैसों से खरीदा गया मोबाइल बरामद हुआ है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया कि 10 जून को अत्मलपुर बोंगला बहादराबाद निवासी सन्नी चौहान ने शिकायत दी थी। डाकघर वाली गली में उसका मिनी बैंक है। शनिवार को दोपहर खाना खाने घर गया था। इसी बीच दुकान का दरवाजा पेचकस से खोलकर गल्ले में रखे एक लाख 52 हजार आठ सौ रुपये चोरी हो गए। खाना खाकर लौटकर आने पर चोरी का पता चला। आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। एसओ ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई। खोजबीन करते हुए बहादराबाद-रुड़की रोड पर खड़े आरोपी मो. शाकिर निवासी ग्राम इक्कड़ खुर्द पथरी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ने चोरी को अंजाम देना कबूल किया और तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 13820 रुपये मिले। आरोपी ने बताया कि उसने चोरी के बाद कुछ पैसे से जुआ खेलने के साथ ही शराब पी। बाजार से 15 हजार का नया मोबाइल भी खरीदा। ज्वालापुर के साथ ही कई क्षेत्रों से चोरी में आरोपी पहले भी जेल जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *