देहरादून। प्रधानमंत्री मुद्रा लोन दिलाने के नाम पर देशभर में लोगों से करोड़ों रुपये ठगने वाले गिरोह का सरगना एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को दो साल पहले भी फर्जी कॉल सेंटर चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका था। जमानत पर बाहर आकर उसने फिर से कॉल सेंटर खोला और ठगी शुरू कर दी। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि पिछले दिनों एसटीएफ ने इस गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार किया था। पता चला था कि गिरोह को दीपक राज शर्मा निवासी छोटेपट्टी, थाना दोस्तपुर, जिला सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश चलाता है। दीपक राज शर्मा की लगातार एसटीएफ तलाश कर रही थी। इसी बीच पता चला कि वह मथुरा में छिपा है। पुलिस ने आरोपी शर्मा को वृंदावन मथुरा से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से 13 मोबाइल, सात डेबिट कार्ड और लाखों रुपये के हिसाब वाली डायरी मिली है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह 12वीं तक पढ़ा है। काम के सिलसिले में 2015 में देहरादून आया था। यहां पर उसने सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी शुरू कर दी। इसके बाद एक कॉल सेंटर में काम करने लगा।
Related Posts
हेली सेवा जून तक फुल…अब भूल से भी न करें ये गलती, यहां जानें बुकिंग का सही तरीका
चारधाम यात्रा के लिए हेली सेवा बुकिंग फुल हो गई है। अब टिकट के लिए इंटरनेट पर कोशिश की गई तो आपकी जेब खाली हो सकती है। चारधाम यात्रा के लिए हेली सेवा की बुकिंग आगामी जून तक फुल हो गई है। ऐसे में अगर अब इंटरनेट पर बुकिंग का प्रयास किया तो जेब खाली भी हो सकती है। देशभर […]
साढ़े तीन लाख का लोन दिलाने का झांसा देकर ठगे 1.64 लाख
रुद्रपुर। साइबर ठग ने लोन देने का झांसा देकर एक युवक से 1.64 लाख की ठगी कर ली। पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ केस दर्ज किया है। वार्ड 10 गोलमढ़ैया ठाकुरनगर निवासी ओमकार सिंह ने कहा कि उसका बरेली के बहेड़ी स्थित एसबीआई और एक्सिस बैंक में खाता है। बीते साल 16 दिसंबर को […]
महिला से तीन लाख से अधिक की ठगी
साइबर ठगों ने एक महिला से तीन लाख 16 हजार 500 की ठगी कर ली। भानियावाला निवासी प्रीति बिष्ट ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि 26 अप्रैल को उनके मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति ने गूगल मैप पर होटल की रेटिंग कर प्रति टास्क 50 रुपये देने की बात कही। उन्होंने […]