मुरादाबाद रोड पर माइनर को कवर करने का काम शुरू

काशीपुर। शहर के बीच से गुजरने वाली लक्ष्मीपुर माइनर को कवर करने का कार्य शुरू हा गया है। गिरीताल से रामनगर रोड स्थित सरकारी अस्पताल तक माइनर को कवर कर दिया गया है। अब मुरादाबाद रोड स्थित कॉर्बेट होटल के पास से माइनर को कवर किया जा रहा है।

माइनर को कवर करने के लिए 28.45 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई थी। काशीपुर के बीचों-बीच से लक्ष्मीपुर माइनर निकलती है। आसपास आबादी होने से माइनर पर जगह-जगह अतिक्रमण हो गया। ऐसे में यह माइनर शहर में जलभराव की वजह बनने लगी थी। दशकों से इस माइनर को कवर करने की मांग उठाई जा रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *