रानीखेत। मोहनरी क्षेत्र के बगड़वार के जंगल में चार गोवंश की हत्या के मामले में पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई है। जल्द ही मामले का खुलासा हो सकता है। इस मामले में स्थानीय व्यक्तियों की संलिप्तता भी हो सकती है। बीते बृहस्पतिवार को मोहनरी में रिची रोड के नीचे खाई में चार गोवंश के कटे हुए क्षत-विक्षत अंग बिखरे पड़े मिले थे। अंदेशा था कि मांस के लिए गो वंश की हत्या की गई है। तस्कर बीफ वाला हिस्सा काटकर ले गए थे। स्थानीय लोगों की ओर से पुलिस और प्रशासन को सूचना देने पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों का पता लगाने के लिए तीन विशेष टीमों का गठन किया। गोवंश के कटे अंग पोस्टमार्टम के लिए भिकियासैंण भेजे गए। इस मामले में केदार बदरी गोरक्षा अंतरराष्ट्रीय परिषद के साथ ही स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों और विभिन्न संगठनों ने गोवंश की हत्या में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने की मांग की थी। रविवार को एसएसपी भतरौंजखान थाने पहुंचे। सूत्रों के मुताबिक पुलिस मामले के खुलासे के करीब पहुंच गई है। चार संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। एक संदिग्ध की तलाश की जा रही है। सूत्रों की मानें तो प्रकरण में स्थानीय व्यक्तियों के लिप्त होने की भी चर्चा है। पुलिस जल्द ही मामले से पर्दा उठा सकती है। सीओ विमल प्रसाद ने कहा कि मामले की जांच चल रही है। पूछताछ जारी है। जल्द मामले का खुलासा होगा।
Related Posts
बहादराबाद के ग्रामीणों ने लगाया भूमि को खुर्द-बुर्द करने का आरोप
हरिद्वार। बहादराबाद के ग्रामीण संजय दाताराम चौहान, जसवंत चौहान, प्रशांत चौहान, नवीन व उमेश चौहान ने प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता में बहादराबाद स्थित ग्राम पंचायत की भूमि को खुर्द-बुर्द करने का आरोप लगाया। आरोप लगाते हुए कहा कि बहादराबाद ग्राम प्रधान और लेखपाल की ओर से ग्राम पंचायत की जिस भूमि पर हरा-भरा बाग […]
खाद्य सुरक्षा से जुड़े तीन मामलों में 55 हजार का जुर्माना
उत्तरकाशी। न्याय निर्णायक अधिकारी एडीएम ने खाद्य सुरक्षा से जुड़े तीन वादों का निस्तारण कर 55 हजार का जुर्माना लगाया है। एक माह में जुर्माने की राशि अदा नहीं करने पर भू-राजस्व के तहत वसूली की जाएगी। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी अश्विनी कुमार सिंह ने बताया कि पहला वाद हरिद्वार स्थित कंपनी का था, जो […]
राज्य वन विकास निगम में करोड़ों का घपला, विशेष आंतरिक ऑडिट रिपोर्ट में पकड़ में आई गड़बड़ी
उत्तराखंड राज्य वन विकास निगम के में 6 करोड़ से अधिक की गड़बड़ी का मामला सामने आया है। सबसे बड़े डिपो मेें से एक लालकुआं डिपो 4 के लेखाकार पद का दायित्व चतुर्थ श्रेणी से स्केलर पद पर पदोन्नत कर्मचारी को नियमों को ताक पर रखकर दिया गया। उत्तराखंड राज्य वन विकास निगम के लालकुआं […]