नौगांव (उत्तरकाशी)। यमुनोत्री हाईवे पर डामटा के समीप एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में बाइक चालक युवक व पीछे बैठा किशोर घायल हो गया। दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डामटा से हायर सेंटर रेफर किया गया। बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे देहरादून के चकराता ब्लॉक के दाबला गांव का युवक विकेश (21) और आशीष (16) बाइक से नैनबाग से डामटा होते हुए अपने गांव जा रहे थे। डामटा के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल आशीष को खाई से निकालकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डामटा पहुंचाया, लेकिन बाइक चला रहे विकेश का काफी देर तक खाई में कुछ पता नहीं चल पाया। इसके बाद पुलिस ने करीब 30 किमी दूर बड़कोट से एसडीआरएफ को बुलाया गया। करीब पांच घंटे चले सर्च ऑपरेशन के बाद विकेश को करीब 100 मीटर गहरी खाई से निकाला गया और उसे भी डामटा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया। थानाध्यक्ष पुरोला दिनेश कुमार ने बताया पुलिस और एसडीआरएफ ने रात करीब पांच घंटे तक गहरी खाई में रेस्क्यू अभियान चलाकर लापता युवक को गहरी खाई से निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
Related Posts
धामों के नहीं कर पाए दर्शन, मायूस हो लौटने लगे तीर्थयात्री
चारधाम की सुगम यात्रा के लिए शासन-प्रशासन की कोशिशें रंग नहीं ला पा रही हैं। तीर्थयात्रा को आए कई श्रद्धालु धामों के दर्शन किए बिना ही घरों को लौटने लगे हैं। प्रशासन ने अस्थायी पंजीकरण व्यवस्था भी शुरू की, लेकिन इसका हासिल यह है कि अब तक करीब चार हजार तीर्थयात्री ऋषिकेश से अपने घर […]
बदरीनाथ हाईवे पर हादसा, तोताघाटी में मुजफ्फरनगर के लोगों का वाहन पलटा, 13 लोग थे सवार
सभी लोग मुजफ्फरनगर निवासी हैं। ये श्रीनगर से मुजफ्फरनगर वापस जा रहे थे। तोताघाटी में उनका वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया और हादसे का शिकार हो गया। ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर रविवार को हादसा हो गया। तोता घाटी के समीप एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गया। पिकअप में 13 लोग सवार थे। हादसा […]
घाटों पर गंदगी से शहर की छवि हो रही धूमिल
नगर पंचायत स्वर्गाश्रम जौंक अंतर्गत वार्ड नंबर चार के नावघाट पर गंदगी पसरी हुई है। गंगा घाट पर बने चेंजिंग रूम के अंदर और घाट किनारे गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। निकाय प्रशासन गंगा घाटों की सफाई को लेकर गंभीर नहीं है। इससे शहर की छवि धूमिल हो रही है। नगर पंचायत स्वर्गाश्रम जौंक […]