गरमपानी (नैनीताल)। कुमाऊं के साथ चारधाम को जोड़ने वाले खैरना-रानीखेत स्टेट हाईवे को टूलेन बनाने की कयावद शुरू हो गई है। टूलेन बनने से मार्ग पर यातायात सुगम होने के साथ सुरक्षित भी होगा। मंगलवार को गलक्सओ इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड नोएडा की तकनीकी टीम के अधिकारियों ने खैरना-रानीखेत स्टेट हाईवे का निरीक्षण किया। टीम की ओर से मार्ग पर आवाजाही करने वाले वाहनों की संख्या का पता लगाने के लिए कालिका मोड़ खैरना, पिलखोली, रीची और मछोड़ में सड़क किनारे कैमरे लगाए गए। कैमरे के माध्यम से तीन दिन तक मार्ग पर 24 घंटे आवाजाही करने वाले वाहनों की संख्या जुटाई जाएगी। मार्ग पर अगर 4500 वाहन रोजाना आवाजाही करते मिले तो मार्ग को टूलेन बनाने की कार्रवाई की जाएगी। टीम के इंजीनियर कपिल राणा ने बताया कि सड़क को टूलेन बनाने से पहली टीम की ओर से उक्त मार्ग पर आवाजाही करने वाले वाहनों की संख्या को कैमरों के माध्यम से पता लगाया जाएगा। खैरना-रानीखेत स्टेट हाईवे के टूलने बनने से रानीखेत, अल्मोड़ा, बागेश्वर, सोमेश्वर, द्वाराहाट, गैरसैंण, कर्णप्रयाग के साथ चारधाम मार्ग समेत अन्य पर्वतीय क्षेत्रों में आवाजाही करने आने वाले सैलानियों और यात्रियों को जाम से छुटकारा मिलेगा। साथ ही यात्री समय से अपने-अपने क्षेत्रों में पहुंच पाएंगे।
Related Posts
तिलोथ पुल पर निर्माण कार्य के लिए फिर बंद हो सकती है आवाजाही
उत्तरकाशी। तिलोथ पुल पर निर्माण कार्य के लिए फिर आवाजाही बंद हो सकती है। कार्यदायी संस्था लोनिवि प्रांतीय खंड ने पुराने पुल को करीब 60 सेंटीमीटर ऊपर उठा दिया है, जिससे पुराना व नया पुल एक लेबल पर आ गए हैं। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि अभी पुल पर पेडस्टल कास्ट और बेयरिंग फिक्स […]
मंत्री ने किया पांच करोड़ से अधिक की विभिन्न योजनाओं का किया शिलान्यास
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश में मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण की 5 करोड़ 90 लाख 37 हजार रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि राज्य में डबल इंजन की सरकार डबल स्पीड से कार्य कर रही है। रविवार को हरिद्वार रोड स्थित भरत विहार मैदान में मंत्री अग्रवाल ने एमडीडीए की विकास […]
विद्यापीठ की भूमि पर अतिक्रमण देख बिफरीं सिटी मजिस्ट्रेट
ऋषिकुल विद्यापीठ के खाली पड़े तमाम प्लॉट पर अवैध कब्जे की शिकायत का संज्ञान लेते हुए सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान मौके पर पहुंचीं। उन्होंने भूमि को संरक्षित करने के निर्देश देते हुए विद्या पीठ के प्रधानाचार्य से 15 दिन के अंदर किरायेदारों का सत्यापन करने और विवरण प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने भूमि […]