उत्तरकाशी। चारधाम यात्रा पड़ावों पर लगे वाटर एटीएम से इस बार बिना सिक्का डाले पीने का पानी मिलेगा। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने जल संस्थान को गंगोत्री-यमुनोत्री धाम सहित यात्रा मार्गों पर वाटर एटीएम से निशुल्क पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। जिले के चारधाम यात्रा मार्गों पर पेयजल आपूर्ति की समीक्षा करते हुए डीएम ने कहा कि तीर्थयात्रियों के लिए पर्याप्त मात्रा में शुद्ध व सुलभ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने जल संस्थान से इसके लिए यात्रा मार्गों की सभी पेयजल योजनाओं, टैंकों, स्टैंड पोस्टों, हैंडपंप व वाटर एटीएम की देखरेख व मरम्मत का काम इसी सप्ताह पूरा करने के निर्देश दिए। डीएम ने पानी के नमूनों की नियमित जांच करने के निर्देश देते हुए कहा कि जल संस्थान की आपूर्ति से इतर अन्य स्रोतों से लाए जाने वाले पानी की भी जांच होनी चाहिए। डीएम ने बड़कोट नगर की पेयजल समस्या के समाधान के लिए भी ठोस प्रयास करने को कहा।
Related Posts
आस्था और उल्लास: तीन धामों के खुले कपाट…चारधाम यात्रा का आगाज, पहले दिन 45 हजार श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
केदारनाथ धाम के कपाट सुबह सात बजे खुले। हजारों श्रद्धालु कपाट खुलने के गवाह बने। इस दौरान धाम में हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा का आगाज हो गया। शुक्रवार को हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं के जयकारों के बीच तीनों […]
सुगम यात्रा के सरकारी दावे फेल, बिना दर्शन घर लौटने लगे तीर्थयात्री; अब तक 4000 ने की वापसी
तीर्थयात्रा को आए कई श्रद्धालु धामों के दर्शन किए बिना ही घरों को लौटने लगे हैं। प्रशासन ने अस्थायी पंजीकरण व्यवस्था भी शुरू की, लेकिन अब तक करीब चार हजार तीर्थयात्री ऋषिकेश से घर लौट गए। चारधाम की सुगम यात्रा के लिए शासन-प्रशासन की कोशिशें रंग नहीं ला पा रही हैं। तीर्थयात्रा को आए कई श्रद्धालु […]
मोबाइल वैन ने लिए खाद्य पदार्थों के 146 नमूने, 30 हुए फेल
रुद्रपुर। चारधाम यात्रा मार्गों पर खाद्य प्रतिष्ठानों में मिलावटी खाद्य सामग्री की जांच के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग की मोबाइल खाद्य परीक्षण विश्लेषणशाला को तैनात किया गया है। शनिवार को टीम ने चमोली के बाजार से मसाले, मिठाई, दाल, दूध, पनीर, जूस के 70 नमूने लिए थे। वैन में जांच के बाद 13 नमूने अधोमानक […]