हरिद्वार। चारधाम यात्रियों के फर्जी रजिस्ट्रेशन के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। अब कनखल पहुंचे लखीमपुर खीरी के यात्रियों का रजिस्ट्रेशन फर्जी पाया गया। कनखल पुलिस ने यात्री की शिकायत पर ट्रैवल एजेंट के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। पुलिस के अनुसार प्रिंस कटियार निवासी राजेंद्र नगर ब्लॉक ए गोला गोकरननाथ थाना गोला जिला लखीमपुर खीरी यूपी ने शिकायत दी। बताया कि चारधाम यात्रर पर जाने के लिए ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी की खोज कर रहा था। एक मई को गूगल पर आर्यन टूर एंड ट्रैवल्स जमालपुर का नंबर मिला। एजेंसी के मालिक ने अपना नाम तुषार बताया। इसके बाद 16 लोगों के लिए 25 मई में चारधाम यात्रा का रजिस्ट्रेशन के लिए जानकारी ली तो उसने सभी सदस्यों के आधार कार्ड व्हाट्सएप पर मंगवा लिए। उसने पंजीकरण लेटर व्हाट्सएप पर भेज दिए। कुल 32 सौ रुपये इसकी एवज में उसे ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। आरोप है कि यात्रा की तिथि 25 मई से आठ जून तक लिखी हुई थी। 24 मई को हरिद्वार पहुंचने पर हनुमान वाटिका में पुलिस ने यात्रा पंजीकरण पत्र चेक किए। जिसमें पंजीकरण पत्र फर्जी निकले। यात्रा की वास्तविक तिथि दो जून थी और वह भी केवल बद्रीनाथ के लिए। अन्य तीन धामों के लिए कोई तिथि नहीं है। थाना प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
Related Posts
मल्टीस्पेशलिटी होम्योपैथिक हॉस्पिटल की भूमि का टीम ने किया निरीक्षण
रोशनाबाद में बनने जा रहे उत्तराखंड राज्य के पहले राजकीय मल्टीस्पेशलिटी होम्योपैथिक हॉस्पिटल के लिए चयनित भूमि का आयुष मंत्रालय भारत सरकार की टीम ने निरीक्षण किया। टीम की ओर से स्थलीय मौका मुआयना करने के बाद प्रस्तावित भूमि को उपयुक्त बताया गया। सरकार की ओर से रोशनाबाद में चलने वाले होम्योपैथिक अस्पताल में राजकीय […]
फर्जी पंजीकरण के नाम पर यात्रियों से लाखों की ठगी, नौ के खिलाफ मुकदमा दर्ज
कुछ यात्रियों के पंजीकरण को चेक किया तो पंजीकरण और पंजीकरण में अंकित तिथि में काफी अंतर दिखा। जांच करने पर पता चला कि बाद की तिथि के पंजीकरण में फेरबदल कर उसे वर्तमान तिथि में उपयोग में लाया गया है। केदारनाथ यात्रा के पंजीकरण के नाम पर फर्जी पंजीकरण देकर 4.40 लाख की ठगी […]
खनन को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, छह घायल
बाजपुर (ऊधमसिंह नगर)। कोसी नदी दाबका पार में खनन को लेकर दो पक्षों में लाठी-डंडे और तलवारें चल गईं। घटना में एक पक्ष के छह लोग घायल हो गए। आरोपियों पर तीन-चार राउंड हवाई फायरिंग करने और वाहन चढ़ाने का भी आरोप लगा है। मामले में तीन नामजद और 20-25 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज […]