खेल महाकुंभ का उद्घाटन गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल महाकुंभ सरकार की ओर से शुरू की गई महत्वपूर्ण पहल है, जिससे ग्रामीण अंचलों में छुपी हुई प्रतिभा को आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है।
मनेरा स्टेडियम में जिला स्तरीय खेल महाकुंभ का रंगारंग आगाज हो गया। इस अवसर पर जनपद के छह ब्लाॅकों से खेल महाकुंभ में शामिल करीब 650 प्रतिभागियों ने मार्च पास्ट किया। 17 से 24 नवंबर तक चलने वाले खेल महाकुंभ में अंडर 14, 17, 20 व 23 बालक-बालिका वर्ग की विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को जिला युवा कल्याण विभाग की ओर से आयोजित खेल महाकुंभ का उद्घाटन गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल महाकुंभ सरकार की ओर से शुरू की गई महत्वपूर्ण पहल है, जिससे ग्रामीण अंचलों में छुपी हुई प्रतिभा को आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है।
हरी झंडी दिखाते हुए प्रतियोगिताओं की शुरूआत की
आयोजन में ग्रामीण क्षेत्रों से प्रतिभागी बालक व बालिकाओं को पहले न्याय पंचायत स्तर, फिर ब्लाॅकस्तर और इसके बाद जिलास्तर पर अपनी प्रतिभाग का मौका दिखाने का अवसर मिलता है। वहीं, जिलास्तर पर चयनित प्रतिभागी राज्यस्तरीय खेल महाकुंभ में प्रतिभाग करते हैं। उन्होंने अंडर 14 आयुवर्ग की बालक-बालिकाओं की 60 मीटर दौड़ को हरी झंडी दिखाते हुए प्रतियोगिताओं की शुरूआत की। अंडर 14 आयुवर्ग की 60 मीटर बालक वर्ग की दौड़ में कबीर, विवेक व प्रियांशु तथा बालिका वर्ग में प्रिया, दीपिका व स्मृति ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भंडारी ने कहा कि न्याय पंचायत, ब्लाॅकस्तर और जिलास्तर पर पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कार स्वरूप नकद धनराशि दी जा रही है।