नैनीताल। रानीबाग-भीमताल रोड पर सफर करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। लोक निर्माण विभाग ने पैरापिट से वंचित क्षेत्र में क्रश बैरियर वॉल लगाने का काम शुरू कर दिया है। नैनीताल जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले साल हुए सड़क हादसों में 22 लोगों को जान गवानी पड़ी थी। हादसों की एक बड़ी वजह सड़़क किनारे पैरापिट न होना अथवा उनका क्षतिग्रस्त होना भी था। कुछ समय पहले तक यही हाल रानीबाग-भीमताल रोड का भी हो रहा था। इसी साल दो जनवरी को अमर उजाला ने रानीबाग-भीमताल रोड पर सुरक्षा मानकों की पड़ताल कर ‘पत्थर और मिट्टी के ढेर से रोक रहे हैं हादसे’ शीर्षक के साथ प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। खबर का असर हुआ और विभाग ने दो माह के भीतर ही इस रोड पर सुरक्षा कार्यों के लिए धनराशि स्वीकृत कराकर पैरापिट और क्रश बैरियर वाल लगाने का काम शुरू कर दिया है। विभाग के अवर अभियंता कमल पाठक ने बताया कि बोहराकून से लेकर अमृतपुर तक अलग अलग स्थानों पर क्षतिग्रस्त दीवारों को बनाने के साथ क्रश बैरियर वॉल लगाई जा रही है। लोनिवि के अधिशासी अभियंता मोहन चंद्र तिवारी ने बताया कि रानीबाग भीमताल रोड पर सुरक्षा मानकों को पूरा कराने के लिए लगभग ढाई करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं। स्वीकृत धनराशि से सड़क की क्षतिग्रस्त दीवारों को बनाने के साथ पैरापिट और क्रश बैरियर वॉल लगाई जा रही है। अन्य राजमार्गों पर भी जल्द सुरक्षा संबंधी कार्य कराए जाएंगे।
Related Posts
चयनित भूमि का आज निरीक्षण करेंगे अधिकारी
यमकेश्वर ब्लॉक अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय और राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घट्टूगाड पानी प्याऊ के लिए विभागीय अधिकारी 19 सितंबर को चयनित भूमि का निरीक्षण करेंगे। यमकेश्वर एसडीएम चतर सिंह चौहान ने विभागीय अधिकारियों को इसके लिए आदेशित किया है। गौरतलब है कि अगस्त 2014 में आपदा के कारण हेंवलनदी ने रौद्र रूप धारण कर […]
498 करोड़ से बिछेगी 233 किमी सीवर लाइन
शुक्रवार को बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में प्रोजेक्ट मैनेजर एसके वर्मा ने बताया कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में पांच फेज में करीब 233.28 किमी सीवर लाइन बिछाई जाएगी। जिसकी अनुमानित लागत करीब 498.38 करोड़ रुपये है। 180.34 करोड़ से करीब 65.68 किमी सीवर लाइन सोमेश्वर नगर, गंगा नगर, अपर गंगानगर, […]
38 करोड़ की लागत से 62 योजनाओं का शिलान्यास
नरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र में 38 करोड़ रुपये की लागत से 62 योजनाओं का कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने विधिवत पूजा-अर्चना कर शिलान्यास किया। शुक्रवार को नगर पालिका मुनि की रेती-ढालवाला के पार्क में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने नरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र की 62 कार्य योजनाओं का शिलान्यास किया। कार्यक्रम में मंत्री उनियाल ने नरेंद्रनगर विधानसभा […]