हरिद्वार ऋषिकेश रेल खंड पर रायवाला के समीप जंगल में भारी भरकम पेड़ गिरने से रेल यातायात करीब दो घंटे बाधित रहा। इस दौरान बाड़मेर ऋषिकेश एक्सप्रेस रायवाला मोतीचूर के बीच खड़ी रही। जिससे हरिद्वार-देहरादून और हरिद्वार-ऋषिकेश रेलखंड पर रेल यातायात बाधित रहा। पेड़ गिरने से इलेक्ट्रिक लाइन क्षतिग्रस्त हुई है। रेलवे कर्मियों करीब दो घंटे बाद यातायात सुचारू किया। घटना सोमवार अपराह्न करीब 3:30 बजे की है। यहां हरिद्वार और रायवाला के बीच मोतीचूर जंगल में एक भारी भरकम पेड़ रेलवे ट्रैक पर गिरने से इलेक्ट्रिक लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। इसकी सूचना मिलते ही रेलवेकर्मी मौके पर पहुंचे। रेलवे कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद रेलवे ट्रैक पर गिरे भारी भरकम पेड़ को काटकर हटाया। रेलवे के पावर वैगन की मदद से कर्मचारियों ने इलेक्ट्रिक लाइन को दुरुस्त किया। इस दौरान बाड़मेर से ऋषिकेश जाने वाली बाड़मेर ऋषिकेश एक्सप्रेस रायवाला मोतीचूर के बीच करीब दो घंटे तक खड़ी रही। जिसके चलते देहरादून से हरिद्वार जाने वाली उपासना एक्सप्रेस, हरिद्वार से ऋषिकेश जाने वाली गंगा नगर बाड़मेर एक्सप्रेस, ऋषिकेश से प्रयागराज जाने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस करीब दो घंटे लेट हुई। रायवाला स्टेशन मास्टर नंदकिशोर शर्मा ने बताया कि अचानक हरिद्वार देहरादून रेल मार्ग पर मोतीचूर जंगल में एक पेड़ रेलवे ट्रैक पर गिर गया। रेलवे कर्मचारियों द्वारा उसे हटाकर क्षतिग्रस्त इलेक्ट्रिक लाइन को दुरुस्त किया गया। करीब 5:30 बजे हरिद्वार देहरादून और ऋषिकेश रेल मार्ग पर यातायात शुरू कर दिया गया है।
Related Posts
धामों के नहीं कर पाए दर्शन, मायूस हो लौटने लगे तीर्थयात्री
चारधाम की सुगम यात्रा के लिए शासन-प्रशासन की कोशिशें रंग नहीं ला पा रही हैं। तीर्थयात्रा को आए कई श्रद्धालु धामों के दर्शन किए बिना ही घरों को लौटने लगे हैं। प्रशासन ने अस्थायी पंजीकरण व्यवस्था भी शुरू की, लेकिन इसका हासिल यह है कि अब तक करीब चार हजार तीर्थयात्री ऋषिकेश से अपने घर […]
100 करोड़ से सुधरेगी गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र की सड़कों की सेहत
उत्तरकाशी। गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न सड़कों की सेहत एक सौ करोड़ से सुधरेगी। इसके लिए शासन ने सड़कों के डामरीकरण के लिए करीब एक सौ करोड़ धनराशि की स्वीकृति दे दी है। साथ ही सड़कों के सुरक्षात्मक कार्य के साथ क्रश बैरियर भी लगाए जाएंगे। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन सुगम हो पाएगा। गंगोत्री […]
ड्राइवर-कंडक्टर का अलग से होगा नेत्र परीक्षण, हादसों को कम करने के मकसद से पहल
मुख्य चिकित्साधिकारी देहरादून ने छह नेत्र सहायकतों की टीम तय की है। जो चारधाम में आने वाले ड्राइवर-कंडक्टर नेत्र परीक्षण करेगी। चारधाम यात्रा पर व्यावसायिक वाहन लेकर आने वाले ड्राइवर, कंडक्टरों का स्वास्थ्य विभाग अलग से नेत्र परीक्षण करेगा। इसके लिए देहरादून के मुख्य चिकित्साधिकारी ने छह नेत्र सहायकों की टीम बनाई है, जो रोस्टरवाइज […]