एमडीडीए की ओर से रायवाला में 100 बीघा भूमि में की गई अवैध प्लाटिंग ध्वस्त कर दी गई। प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण के दौरान पुलिस बल मौजूद रहा। रायवाला में राम मंदिर, शिवमंदिर कुलघाटी में नाले के साथ प्लाटिंग की गई थी। 100 बीघा भूमि पर अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग की जा रही थी। एमडीडीए के पीठासीन अधिकारी /एसडीएम ने 20 जनवरी 2024 को इस संबंध में आदेश जारी किए गए थे। उक्त आदेश में प्लाटिंग स्वामियों को 15 दिन के भीतर भी स्वयं प्लाटिंग ध्वस्त करने के आदेश दिए गए थे। लेकिन उसके बाद भी प्लाटिंग स्वामियों की ओर से प्लाटिंग ध्वस्त नहीं की गई। जिस पर एसडीएम की ओर से प्लाटिंग ध्वस्त करने के लिए 11 मार्च की तारीख तय की गई थी।पुलिस बल की मदद से प्लाटिंग ध्वस्त की गई। कार्रवाई के दौरान पर पुलिस बल मौजूद रहा। इस अवसर पर एमडीडीए के सहायक अभियंता सुरजीत सिंह रावत, जेई संजय जगूड़ी, वीरेंद्र खंडूड़ी, मेघराज उपस्थित रहे।
Related Posts
जिले में जल्द होगा पांच मोटर मार्गों का निर्माण
रुद्रपुर। सीडीओ मनीष कुमार ने जिले में प्रस्तावित मोटर मार्गों की प्रगति की समीक्षा की। पीएमजीएसवाई सिंचाई खंड हल्द्वानी के ईई फरहान खान ने बताया कि 25 प्रतिशत तक अर्थन पार्ट व नौ वर्ष से अधिक समय से कोई डामरीकरण का कार्य न होने वाले चार किमी लंबाई से अधिक के ग्रामीण मोटर मार्गों का […]
रामनगरी को संवारने में खर्च होंगे 755 करोड़
अयोध्या। नगर निगम कार्यकारिणी ने 831.40 करोड़ रुपये का बजट पास किया है। इसमें से 755.77 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। वित्तीय वर्ष 2024-25 का यह बजट 75.62 करोड़ रुपये के लाभ का होगा। इस बार के बजट में पिछले वित्तीय वर्ष की अपेक्षा 300 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है। सोमवार को नगर निगम […]
हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में बनेगा हेलीपोर्ट, उद्योगों को मिलेगा लाभ
प्रदेश के हेलिपैडों पर यात्री सुविधाएं बढ़ाने के लिए वर्तमान में 18 हेलीपोर्ट प्रस्तावित हैं। इनमें 10 हेलीपोर्ट का काम पूरा हो चुका है। हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में भी हेलीपोर्ट बनाया जाएगा जिससे उद्योगों को लाभ होगा। हरिद्वार के सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र में हेलीपोर्ट बनाया जाएगा। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने प्रदेश […]