रायवाला में बिना पार्किंग संचालित हो रहे वेडिंग प्वाइंट

रायवाला में बिना पार्किंग के वेडिंग प्वाइंट संचालित हो रहे हैं जो बड़े हादसे को न्योता दे रहे हैं।

रायवाला क्षेत्र में आधा दर्जन वेडिंग प्वाइंट ऐसे हैं जिनमें पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। हालांकि यह सब वेडिंग प्वाइंट ग्रामीण क्षेत्र में हैं। नियम विरुद्ध संचालित वेडिंग प्वाइंट शादी समारोह के दौरान जाम की स्थिति पैदा कर देते हैं। समारोह के दौरान इन वेडिंग प्वाइंटों की पार्किंग व्यवस्था सड़क पर होती है। नियमानुसार वेडिंग प्वाइंट में पार्किंग की व्यवस्था होना अनिवार्य है। वेडिंग प्वाइंट के संचालक शादी समारोह के आयोजन के लिए पार्टी से मोटा पैसा तो वसूलते हैं लेकिन पार्किंग के नाम पर सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जाती है। पार्किंग व्यवस्था न होने के चलते शादी समारोह के दौरान गांव के मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रहती है जिसके चलते स्थानीय ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। हनुमान चौक से शिव चौक तक अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। स्थानीय पुलिस वेडिंग प्वाइंट संचालकों पर कार्रवाई नहीं करती है। रायवाला थाने के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र चौहान ने बताया कि हरिद्वार देहरादून हाईवे पर बने वेडिंग प्वाइंटों में पार्किंग की व्यवस्था पर्याप्त है। ग्रामीण क्षेत्र के वेडिंग प्वाइंटों के संचालकों को नियमों का पालन करते हुए मार्ग पर वाहनों की पार्किंग न करने को लेकर नोटिस जारी किया जाएगा। इसके अलावा शादी समारोह के दौरान वाहनों की सुरक्षा की जिम्मेदारी तय करने को कहा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *