लेखपालों का बहिष्कार, नहीं बने प्रमाणपत्र

काशीपुर। लेखपाल संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर बृहस्पतिवार से काशीपुर, बाजपुर और जसपुर के लेखपालों ने ऑनलाइन बनने वाले प्रमाणपत्रों पर रिपोर्ट लगाने के कार्य का बहिष्कार शुरू कर दिया है। इस वजह से आय, जाति और हैसियत आदि के प्रमाण पत्र बनाने का काम नहीं हुआ। लेखपालों का कहना है कि या तो उन्हें देहरादून की तरह कंप्यूटर पर काम करने के लिए एक सहायक उपलब्ध कराया जाए या ऑनलाइन प्रमाण पत्रों का कार्य उनसे लेकर हरिद्वार की तरह अमीनों या अन्य किसी एजेंसी को सौंप दिया जाए। जिला लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष सतपाल बाबू का कहना है कि लेखपालों पर काम का पहले से ही भारी दबाव रहता है। इसके बावजूद प्रभावशाली लोग लेखपालों पर दबाव बनाकर उनसे उल्टे सीधे काम करने का प्रयास करते हैं। गलत काम न करने के कारण उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर उन्हें बदनाम किया जाता है इसलिए अब लेखपाल ऑनलाइन प्रमाण पत्रों का कार्य नहीं करेंगे। फलस्वरूप बृहस्पतिवार को किसी भी लेखपाल ने यह कार्य नहीं किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *