ऊर्जा निगम के विकासनगर विद्युत वितरण खंड के अधीक्षण अभियंता अभियंता युद्धवीर सिंह तोमर ने उपखंडोें के अधिकारियों को कार्य दिवस पर सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक कार्यालयों में बैठने के आदेश जारी किए हैं। अधीक्षण अभियंता ने कहा कि लगातार शिकायत मिल रही थी कि उपखंड के अधिकारी कार्यालय में नहीं बैठते हैं। अब औचक निरीक्षण के दौरान कोई अधिकारी गैर हाजिर मिलेंगे तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। अधीक्षण अभियंता ने कहा कि अधिकारियों के कार्यालय में नहीं बैठने से विभाग में शिकायत लेकर आने वाले उपभोक्ताओं को परेशानी झेलनी पड़ रही थी। इस तरह की शिकायतें कई बार उपभोक्ताओं ने की थी। इस संबंध में अधिशासी अभियंता व उनके अधीनस्थ अधिकारियों को अवगत कराया गया था, बावजूद इस प्रकार की शिकायतें मिल रही थीं। उन्होंने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि प्रत्येक कार्य दिवस को सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक अधिकारी अपने कार्यालयों में रहकर उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान करेंगे। चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस प्रकार की शिकायत भविष्य में मिलती है या फिर औचक निरीक्षण के दौरान कोई अधिकारी गैर हाजिर पाया जाता है तो उसके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
Related Posts
क्वारब में 10 दिसंबर तक रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक आवाजाही पर रोक
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा- हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्वारब की पहाड़ी से पैदा हुई समस्या अभी दूर नहीं हो पाई है। पहाड़ी दरकने से मार्ग पर कई बार यातायात बंद हुआ। पत्थरों के गिरने के बीच वाहनों को रुक- रुक कर निकाला गया। मंगलवार से 10 दिसंबर तक मार्ग पर रात नौ बजे से सुबह छह बजे […]
रायवाला में बिना पार्किंग संचालित हो रहे वेडिंग प्वाइंट
रायवाला में बिना पार्किंग के वेडिंग प्वाइंट संचालित हो रहे हैं जो बड़े हादसे को न्योता दे रहे हैं। रायवाला क्षेत्र में आधा दर्जन वेडिंग प्वाइंट ऐसे हैं जिनमें पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। हालांकि यह सब वेडिंग प्वाइंट ग्रामीण क्षेत्र में हैं। नियम विरुद्ध संचालित वेडिंग प्वाइंट शादी समारोह के दौरान जाम की स्थिति […]
ओवर लोडिंग में पांच वाहन सीज
शहर में अवैध खनन, क्षमता से अधिक परिवहन व भंडारण को लेकर जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चलाया गया। जिसमें ओवर लोडिंग में कुल पांच मालवाहन वाहनों को सीज किया गया। मंगलवार को अभियान के दौरान डोईवाला तहसील अंतर्गत चेकिंग के दौरान उपखनिज से भरे डंपरों को चेक किया गया। वाहनाें […]