राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग ने दिल्ली यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के अंतर्गत हरबर्टपुर से लेकर कालसी तक करीब 15 किमी हिस्से को दुर्घटना रहित क्षेत्र बनाने की कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए जगह जगह निर्माण कार्य शुरू कर दिए गए हैं। करीब 5.24 करोड़ की लागत से जगह-जगह ब्लैक स्पॉट की मरम्मत के साथ ही यात्रियों को आगाह करने की दृष्टि से साइन बोर्ड लगाए जाएंगे। ब्लैक स्पॉट सुधारीकरण कार्य के तहत इन दिनों जामनसोत कालसी और बाढ़वाला स्थित हेयर पिन बैंड तथा अंबाडी स्थित डाकपत्थर मोड़ पर बने ब्लैक स्पॉट को ठीक किया जा रहा है। इन स्थानों पर गड्ढ़े भरकर पैच वर्क किया जा रहा है। हाईवे को दोनों ओर से चौड़ा भी किया जा रहा है। विकासनगर मुख्य बाजार में हाईवे के किनारे नाले की सफाई के लिए 350 चेंबर बनाए गए हैं, ताकि भविष्य में नाले की सफाई करने में आसानी हो। लेहमन अस्पताल तथा तहसील के निकट बने बस स्टॉप के कारण हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी। इसे ध्वस्त कर कुछ आगे बस स्टॉप बनाया गया है। विकासनगर स्थित सेंट पॉल स्कूल के निकट भी सौदर्यीकरण के लिए टाइल्स लगाने का कार्य किया जा रहा है। सड़क एवं परिवहन मंत्रालय भारत सरकार के मानकों के अनुरूप राजमार्ग को दुर्घटना रहित क्षेत्र बनाने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे तहत हाईवे पर जरूर निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं।
Related Posts
पांच लोगों के चालान कर वसूला 21 हजार का जुर्माना
नगर निगम की टीम ने सड़क पर रेत-बजरी फैलाकर अतिक्रमण करने वाले पांच लोगों के चालान कर 21 हजार का जुर्माना वसूल किया। नगर निगम के गंगानगर क्षेत्र में लोग सड़क पर रेत-बजरी, ईंट आदि फैलाकर अतिक्रमण कर रहे थे। बरसात के दौरान यह रेत पानी के साथ नालियों और सीवर लाइनों में जाता है। […]
देहरादून में साइबर ठगों के चंगुल में इस तरह फंसे लेफ्टिनेंट कर्नल, गंवा दिए नौ लाख रुपये
लंबे समय तक सैन्य अफसर इस ग्रुप की अपडेट चेक कर रहे थे। लगातार उन्हें तमाम शेयर के बारे में बताया जा रहा था। उन्हें यकीन हो गया कि इसमें अच्छी कमाई हो सकती है। लिहाजा वह ठगों के चंगुल में आ गए और निवेश करना शुरू कर दिया। सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल भी साइबर […]
बुल्लावाला में पेयजल किल्लत, ग्रामीणों ने जताया आक्रोश
मारखम ग्रांट बुल्लावाला में एक महीने से पेयजल समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने जल निगम के अधिकारियों के सामने आक्रोश जताया। अधिकारियों ने ग्रामीणों को सप्ताहभर में समस्या के निस्तारण का आश्वासन दिया है। बुल्लावाला कांबोज मोहल्ले सहित आसपास के इलाकों में एक माह से पेयजल संकट बना हुआ है। बुधवार को जल निगम […]