ऋषिकुल विद्यापीठ की जमीन पर किए गए अतिक्रमण को विरोध के बीच हटवा दिया गया। सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान के निर्देश पर कर्मचारियों और छात्रों ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। हालांकि, इस दौरान लोगों और कर्मचारियों की कहासुनी भी हुई। मध्य हरिद्वार की विकास कॉलोनी में ऋषिकुल विद्यापीठ की जमीन है। जमीन पर कुछ लोगाें की ओर से अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया गया था। उनकी ओर से अतिक्रमण कर धार्मिक गतिविधियां की जा रही थीं। शिकायत मिलने पर सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान की ओर से सोमवार को मौके का मुआयना किया गया था। उन्होंने विद्यापीठ के अधिकारियों को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। इससे बुधवार को विद्यापीठ के कर्मचारी छात्रों के साथ अतिक्रमण स्थल पर पहुंचे और अतिक्रमण हटाया। निवर्तमान पार्षद पति प्रीत कमल और कॉलोनी के लोग मौके पर जुट गए। इन्होंने विरोध शुरू कर दिया। कर्मचारियों और लोगों में तीखी बहस भी हो गई, लेकिन कर्मचारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट का हवाला देते हुए अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया। कर्मचारियों की ओर से अतिक्रमण को तोड़ दिया गया।
Related Posts
देवदार के पेड़ों को काटने वाले तस्करों पर कार्रवाई की मांग
लोहाघाट (चंपावत)। नगर और आसपास के क्षेत्रों में लगातार दुर्लभ प्रजाति के देवदार के पेड़ों को अवैध रूप से काटने पर विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने गहरी नाराजगी जताई है। विधायक ने वन विभाग और प्रशासन की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाए हैं। विधायक ने जल्द जांच कर दोषियों को पकड़ने की मांग की है। […]
प्रदेश में गरीबों के आशियाने के लिए शुरू करेगा सर्वे आवास विभाग, समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देश
प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत देशभर में तीन करोड़ मकानों की स्वीकृति दी गई है। जिनमें से एक करोड़ मकान शहरी क्षेत्रों के लिए उपलब्ध कराए गए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत उत्तराखंड के गरीबों के लिए आवास की आवश्यकताओं को आवास विभाग जल्द सर्वे करेगा। सर्वे के आधार पर केंद्र को […]
पांच लोगों के चालान कर वसूला 21 हजार का जुर्माना
नगर निगम की टीम ने सड़क पर रेत-बजरी फैलाकर अतिक्रमण करने वाले पांच लोगों के चालान कर 21 हजार का जुर्माना वसूल किया। नगर निगम के गंगानगर क्षेत्र में लोग सड़क पर रेत-बजरी, ईंट आदि फैलाकर अतिक्रमण कर रहे थे। बरसात के दौरान यह रेत पानी के साथ नालियों और सीवर लाइनों में जाता है। […]