उत्तरकाशी। काशी विश्वनाथ मंदिर अब नई पीढ़ी को कॅरिअर के साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराएगा। इसके लिए श्री काशी विश्वनाथ गुरुकुलम कार्यक्रम शुरू किया गया है, जिसमें मंदिर में दैनिक सेवा, आरती व दर्शन के लिए पहुंचने वाले बच्चों के साथ युवाओं को कॅरिअर जागरूकता के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी तैयार किया जाएगा। हाल में, प्राचीन काशी विश्वनाथ मंदिर प्रबंधन की ओर से श्री काशी विश्वनाथ गुरुकुलम कार्यक्रम की शुरुआत की गई। मंदिर के महंत अजय पुरी ने बताया कि मंदिर में दैनिक सेवा, आरती व दर्शन के लिए बड़ी संख्या में बच्चे व युवा पहुंचते हैं। वे केवल सनातन और धार्मिक शिक्षा तक सीमित न रहें। इसके लिए भगवान काशी विश्वनाथ के सानिध्य में श्री काशी विश्वनाथ गुरुकुलम कार्यक्रम शुरू किया गया है। कार्यक्रम में शहर में ही विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा कार्य करने वाले युवाओं को ही इन बच्चों व युवाओं के बीच लाकर प्रेरित किया जाएगा, जिससे वह अपनी शिक्षा के साथ कॅरिअर के प्रति जागरूक हों। अब तक काशी विश्वनाथ गुरुकुलम की ओर से दो विशेष सत्रों का आयोजन किया गया है। पहले सत्र में यूसेट, गेट परीक्षा उत्तीर्ण सौरभ राणा ने बच्चों व युवाओं को दैनिक पठन-पाठन, बौद्धिक उत्साहवर्धन के साथ उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मार्गदर्शन दिया। वहीं दूसरे सत्र में गंगोत्री फिजिकल एकेडमी की स्थापना करने वाले सेवानिवृत्त सूबेदार चंद्रमोहन पंवार ने शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक विकास, सकारात्मक संतुलन के बारे में जानकारी दी। साथ ही देश की सुरक्षा सेवा से जुड़ी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। सेवा, आरती, दर्शन के लिए आने वाले छात्रों को सनातन संस्कृति की शिक्षा के साथ कॅरिअर के लिए जागरूक करेगा।
Related Posts
अच्छी खबर…अल्मोड़ा से देहरादून के बीच शुरू होगी हेली सेवा, तीन अक्तूबर को होगा शुभारंभ
तीन अक्तूबर को टाटिक हेलीपैड का शुभारंभ किया जाना प्रस्तावित है। इसी दिन अल्मोड़ा-दून के बीच हेली सेवा का भी शुभारंभ कर दिया जाएगा। अल्मोड़ा के टाटिक हेलीपैड से तीन अक्तूबर से दून के लिए हेली सेवाएं शुरू हो जाएगा। डीएम आलोक कुमार पांडे ने हेलीपैड का निरीक्षण करने के बाद यह दावा किया है। […]
मोबाइल वैन ने लिए खाद्य पदार्थों के 146 नमूने, 30 हुए फेल
रुद्रपुर। चारधाम यात्रा मार्गों पर खाद्य प्रतिष्ठानों में मिलावटी खाद्य सामग्री की जांच के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग की मोबाइल खाद्य परीक्षण विश्लेषणशाला को तैनात किया गया है। शनिवार को टीम ने चमोली के बाजार से मसाले, मिठाई, दाल, दूध, पनीर, जूस के 70 नमूने लिए थे। वैन में जांच के बाद 13 नमूने अधोमानक […]
नदी में मछली मारने पर लगेगा 10 हजार का दंड
खत उदपाल्टा के ग्रामीणों की सनातन धर्म मंदिर में शुक्रवार को बैठक आयोजित की गई। इसमें अमलावा नदी में मछली मारने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया। बैठक में बताया गया कि नदी में आए दिन मछली मारने के लिए ब्लीचिंग पाउडर और करंट का प्रयोग किया जा रहा है। इससे […]