ऋषिकेश में वीकेंड पर हरिद्वार रोड और बदरीनाथ राजमार्ग पर लगने वाले जाम से पर्यटक और स्थानीय लोगों को निजात नहीं मिल पा रही है। आज वीकेंड पर एक बार ऋषिकेश फिर जाम हो गया। नेपालीफार्म से भानियावाला होकर नरेंद्रनगर के रूट पर वाहन डायवर्ट किए गए। वहीं, बाजार और आंतरिक सड़कों पर भी दिनभर वाहन रेंग रेंगकर चलते दिखे। जाम और भीषण गर्मी से पर्यटक और स्थानीय लोग हलकान रहे। जगह-जगह रूट डायवर्ट होने के बाद भी जाम लगा। चारधाम यात्रा चरम पर है। वीकेंड और चारधाम तीर्थयात्रियों के वाहनों के दबाव से हरिद्वार राजमार्ग स्थित नेपाली फार्म से लेकर बदरीनाथ राजमार्ग स्थित ब्रह्मपुरी तक दिनभर वाहन कदम-कदम चलते रहे।
Related Posts
एक माह में उखड़ गया दो सड़कों का डामर
उत्तरकाशी। मोरी ब्लॉक के दूरस्थ बड़ासू-अडोर पट्टी के कई गांव को जोड़ने वाली सांकरी-तालुका सहित मोताड़-सालरा मार्ग पर बिछा डामर एक माह में ही उखड़ गया। ग्रामीणों ने कहा कि पीएमजीएसवाई की ओर से गुणवत्तापूर्वक कार्य नहीं किए जाने से उक्त दोनों सड़कों पर एक माह पूर्व बिछाया डामर उखड़ गया।
जमीन की खरीद-फरोख्त में धोखाधड़ी, दो महिलाओं समेत चार के खिलाफ केस
कोटद्वार। कोतवाली पुलिस ने शिवपुर निवासी एक महिला की तहरीर पर जमीन की खरीद-फरोख्त में धोखाधड़ी के मामले में दो महिलाओं समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। नामजद दोनों महिलाओं को पुलिस इसी तरह के एक मामले में अक्तूबर, 2023 में गिरफ्तार कर चुकी है। बताया जा रहा है कि दुर्गापुर के […]
धीमी गति से चल रहा निर्माण कार्य, यातायात हो रहा बाधित
खटीमा। नगर के जेल कैंप रोड पर नाला निर्माण कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है। यातायात बाधित होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले दो महीने से नाला निर्माण को लेकर पीडब्लूडी ने सड़क का एक लेन अवरुद्ध कर रखा है। वहीं दूसरी ओर की लेन संकरी […]