वीकेंड पर गर्मी और जाम…दिनभर यात्री हुए परेशान, मिनटों के सफर में लग गए कई घंटे

Uttarakhand News Heavy Traffic Jam in Rishikesh on Weekend Tourist crowd gathered Photos

ऋषिकेश में वीकेंड पर हरिद्वार रोड और बदरीनाथ राजमार्ग पर लगने वाले जाम से पर्यटक और स्थानीय लोगों को निजात नहीं मिल पा रही है। आज वीकेंड पर एक बार ऋषिकेश फिर जाम हो गया। नेपालीफार्म से भानियावाला होकर नरेंद्रनगर के रूट पर वाहन डायवर्ट किए गए। वहीं, बाजार और आंतरिक सड़कों पर भी दिनभर वाहन रेंग रेंगकर चलते दिखे। जाम और भीषण गर्मी से पर्यटक और स्थानीय लोग हलकान रहे। जगह-जगह रूट डायवर्ट होने के बाद भी जाम लगा।  चारधाम यात्रा चरम पर है। वीकेंड और चारधाम तीर्थयात्रियों के वाहनों के दबाव से हरिद्वार राजमार्ग स्थित नेपाली फार्म से लेकर बदरीनाथ राजमार्ग स्थित ब्रह्मपुरी तक दिनभर वाहन कदम-कदम चलते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *