व्यस्ततम चौराहों व तिराहों पर लगाए गए लेफ्ट टर्न स्प्रिंग पोस्ट

शहर में यातायात व्यवस्था बेहतर बनाने व जाम की समस्या से निपटने के लिए यातायात पुलिस ने व्यस्ततम चौराहों पर लेफ्ट टर्न स्प्रिंग पोस्ट लगाए हैं। यातायात पुलिस का कहना है कि आवश्यकता वाले सभी स्थानों पर इसे लगाया जाएगा। शहर क्षेत्र में वर्षभर पर्यटकों की आवाजाही रहती है। इससे शहर के मुख्य मार्गों व चौराहों पर दिनभर वाहनों का अत्यधिक दबाव रहता है। शहर में ट्रैफिक लाइट व जेब्रा क्रॉसिंग न होने से यातायात व्यवस्थित करने में पुलिस को मशक्कत करनी पड़ती है। खासतौर पर वीकेंड के दौरान यहां लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। स्थिति यह रहती है कि मात्र दो से तीन किमी के सफर में घंटों लग जाते हैं। अब पुलिस ने लेफ्ट टर्न को फ्री करने व अतिक्रमणमुक्त करने के लिए इंद्रमणि बडौनी चौक, कोयल घाटी, श्यामपुर चौक आदि स्थानों पर लेफ्ट टर्न स्प्रिंग पोस्ट लगाए हैं। यातायात पुलिस प्रभारी अनवर खान ने कहा कि कुछ दिन पूर्व कुछ स्थानों पर ब्लिंकर लाइट लगाई गई थी। अब व्यस्ततम चौराहों व तिराहों पर लेफ्ट टर्न स्प्रिंग पोस्ट लगाए गए हैं। खान ने कहा कि यातायात को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *