उत्तरकाशी। शहर में घरेलू गैस सिलिंडरों के व्यावसायिक इस्तेमाल की शिकायत पर बुधवार को पूर्ति विभाग की पांच टीमों ने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में छापे मारे। इस दौरान 32 घरेलू व 1 व्यावसायिक सिलिंडर समेत कुल 33 सिलिंडर जब्त किए गए। वहीं, 10 सिलिंडर मौके पर 22500 रुपये का जुर्माना वसूलकर चेतावनी देकर छोड़े गए। बुधवार को घरेलू रसोई गैस सिलिंडरों का दुरुपयोग रोकने के लिए पूर्ति विभाग एक्शन मोड में नजर आया। विभाग ने इसके लिए कुल पांच टीमें गठित कर अलग-अलग जगह छापे मारे। पहली टीम ने क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी विजेंद्र नाथ के नेतृत्व में बस स्टैंड के आसपास, दूसरी टीम ने क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी राजेश चंद्र जगूड़ी के नेतृत्व में हनुमान चौक क्षेत्र में, तीसरी टीम ने पूर्ति निरीक्षक महेंद्र सिंह पंवार के नेतृत्व में कोर्ट रोड व माल रोड पर, चौथी टीम ने पूर्ति निरीक्षक रमेश खरोला के नेतृत्व में गंगा माता मंदिर काली कमली क्षेत्र में तथा पांचवीं टीम ने पूर्ति निरीक्षक नेहा बिष्ट व माल चंद भंडारी के नेतृत्व में भैरव चौक तिलोथ गली एवं भटवाड़ी रोड पर एक साथ छापे मारे। जिला पूर्ति अधिकारी संतोष भट्ट ने बताया कि अभियान में दो एआरओ, पांच पूर्ति निरीक्षक, 10 विभागीय अधिकारियों व तीन गैस एजेंसियों ने भी प्रतिभाग किया। कई होटल, ढाबा व रेस्टाेरेंट स्वामियों ने घरेलू सिलिंडर छुपाने का भी प्रयास किया। कई व्यावसायिक सिलिंडरों को एजेंसी से भराए जाने का प्रमाण नहीं दिखा पाए। कई में प्रतिष्ठानों में भरे हुए घरेलू सिलिंडर रखे मिले। जब्त किए गए सिलिंडरों को होटल, रेस्टोरेंट व ढाबा स्वामी क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी राजकीय अन्न भंडार ज्ञानसू कार्यालय से निर्धारित जुर्माना जमाकर छुड़ा सकते हैं। इसके साथ ही उन्हें भविष्य में घरेलू गैस सिलिंडरों का दुरुपयोग नहीं करने संबंधी शपथ पत्र भी जमा करना होगा।
Related Posts
गंगोत्री हाईवे : गंगोरी और नेताला मेंं गड्ढे ही गड्ढों की भरमार
उत्तरकाशी। गंगोत्री हाईवे की बदहाल स्थिति में सुधार होता नजर नहीं आ रहा है। जिला मुख्यालय के ज्ञानसू क्षेत्र में हाईवे पर बीआरओ ने पैचवर्क शुरू कराया है, लेकिन मुख्यालय से लगे गंगोरी और नेताला में हाईवे पर गड्ढे ही गड्ढे पड़े हुए हैं। इससे यहां तीर्थयात्रियों के साथ स्थानीय लोगों को आवाजाही में दिक्कतों […]
स्वामी रामदेव को नोटिस देंगे शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद, इस बयान के बाद छिड़ा विवाद
चारधाम मंदिरों के कपाट बंद नहीं होते, केवल ग्रीष्मकाल स्थान बंद होता है। इस दौरान धामों में देवता पूजन करते हैं। इसके बाद शीतकालीन स्थान पर पूजा होती है। लोगों में भ्रांति है कि केवल छह महीने ही दर्शन होते हैं। ऐसा नहीं है। इस भ्रांति को तोड़ने के लिए 16 दिसंबर से शीतकालीन यात्रा […]
जनार्दन विद्यालय के पास बनेगा अतिथि गृह
नगर पालिका मुनि की रेती ढालवाला करीब दो करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से अतिथि गृह बनाने जा रहा है। पालिका प्रशासन की ओर से इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया है। शासन से वित्तीय स्वीकृति मिलने के बाद अतिथि गृह का निर्माण कार्य शुरू होगा। अतिथि गृह बनने से पालिका प्रशासन की आय में […]