व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से 33 सिलिंडर जब्त

उत्तरकाशी। शहर में घरेलू गैस सिलिंडरों के व्यावसायिक इस्तेमाल की शिकायत पर बुधवार को पूर्ति विभाग की पांच टीमों ने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में छापे मारे। इस दौरान 32 घरेलू व 1 व्यावसायिक सिलिंडर समेत कुल 33 सिलिंडर जब्त किए गए। वहीं, 10 सिलिंडर मौके पर 22500 रुपये का जुर्माना वसूलकर चेतावनी देकर छोड़े गए। बुधवार को घरेलू रसोई गैस सिलिंडरों का दुरुपयोग रोकने के लिए पूर्ति विभाग एक्शन मोड में नजर आया। विभाग ने इसके लिए कुल पांच टीमें गठित कर अलग-अलग जगह छापे मारे। पहली टीम ने क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी विजेंद्र नाथ के नेतृत्व में बस स्टैंड के आसपास, दूसरी टीम ने क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी राजेश चंद्र जगूड़ी के नेतृत्व में हनुमान चौक क्षेत्र में, तीसरी टीम ने पूर्ति निरीक्षक महेंद्र सिंह पंवार के नेतृत्व में कोर्ट रोड व माल रोड पर, चौथी टीम ने पूर्ति निरीक्षक रमेश खरोला के नेतृत्व में गंगा माता मंदिर काली कमली क्षेत्र में तथा पांचवीं टीम ने पूर्ति निरीक्षक नेहा बिष्ट व माल चंद भंडारी के नेतृत्व में भैरव चौक तिलोथ गली एवं भटवाड़ी रोड पर एक साथ छापे मारे। जिला पूर्ति अधिकारी संतोष भट्ट ने बताया कि अभियान में दो एआरओ, पांच पूर्ति निरीक्षक, 10 विभागीय अधिकारियों व तीन गैस एजेंसियों ने भी प्रतिभाग किया। कई होटल, ढाबा व रेस्टाेरेंट स्वामियों ने घरेलू सिलिंडर छुपाने का भी प्रयास किया। कई व्यावसायिक सिलिंडरों को एजेंसी से भराए जाने का प्रमाण नहीं दिखा पाए। कई में प्रतिष्ठानों में भरे हुए घरेलू सिलिंडर रखे मिले। जब्त किए गए सिलिंडरों को होटल, रेस्टोरेंट व ढाबा स्वामी क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी राजकीय अन्न भंडार ज्ञानसू कार्यालय से निर्धारित जुर्माना जमाकर छुड़ा सकते हैं। इसके साथ ही उन्हें भविष्य में घरेलू गैस सिलिंडरों का दुरुपयोग नहीं करने संबंधी शपथ पत्र भी जमा करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *